रामगंजमंडी (कोटा). मोड़क थाने की बैरक में बंद एक मुलजिम ने सुसाइड की कोशिश की है. मुलजिम ने धारदार वस्तु से खुद का गला रेत लिया. घायल अवस्था में मुलजिम को मोड़क अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मुलजिम रवींद्र जो कि सहरावदा का रहने वाला है मारपीट के मामले में थाने में बंद है.
पढ़ें: जोधपुर: बेटी की शादी के लिए जमा किए 14 लाख रुपये चोरों ने किए पार
घटना की सूचना मिलने पर रामगंजमंडी पुलिस उप अधीक्षक मनजीत सिंह भी मौके पर पहुंचे. प्राथमिक उपचार के बाद मुलजिम को कोटा रेफर कर दिया गया है. अभी मुलजिम की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है. कुछ सवाल भी पुलिस पर उठ रहे हैं जैसे बैरक में धारदार वस्तु कैसे पहुंची अगर वो पहले से बैरक में थी तो मुलजिम को बंद करने से पहले बैरक की तलाशी क्यों नहीं ली गई.
जयपुर में एसीबी की कार्रवाई
जयपुर एसीबी ने विद्याधर नगर थाने में तैनात एक एएसआई और उसके दलाल को परिवादी से 1 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. एएसआई ने परिवादी का नाम धोखाधड़ी केस में एफआईआर से हटाने के लिए दलाल के जरिए रिश्वत मांगी थी.