बूंदी. नेशनल हाईवे 52 पर मंगलवार को एक अनियंत्रित बस ने कार को सामने से टक्कर मार दी. जिसके चलते कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई है. कार चालक कोटा निवासी सांवरमल है जो जयपुर से कोटा की तरफ आ रहा था. जबकि बस बूंदी से देवली की तरफ जा रही थी. यह दुर्घटना भी बस का टायर फटने के चलते हुई है. इस कारण बस अनियंत्रित हो गई और दूसरी लेन में जाकर सामने से आ रही कार से टकरा गई थी.
हिंडोली थाना अधिकारी मुकेश मीणा ने बताया कि बूंदी की तरफ से रोडवेज की बस यात्रियों को लेकर ब्यावर की तरफ जा रही थी. दोपहर करीब 12:00 बजे के आसपास हिंडोली गैस गोदाम के नजदीक बस का आगे का टायर फट गया. यह ड्राइवर साइड का टायर था, जिसके चलते बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर को क्रॉस करती हुई दूसरी लेन में चली गई. जहां सामने की तरफ से सांवरमल अपनी कार में अकेले आ रहे थे.
पढ़ें : WATCH VIDEO : धुले में दर्दनाक सड़क हादसा, NH पर बने होटल में घुसा ट्रक, 10 की मौत
बस और कार में आमने-सामने की भिड़ंत हुई. इसके चलते मौके पर ही सांवरमल की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची. मृतक के शव को हिंडोली अस्पताल ले जाया गया, जहां पर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है, साथ ही इस मामले में बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है. इस दुर्घटना में बस में सवार किसी भी यात्री को चोट नहीं लगी है, जबकि ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए हैं. ऐसे में बस को जप्त कर थाने पर लेकर आए हैं. बारां डिपो के अनुसार सुबह 9:00 बजे यह बस बारां से रवाना हुई थी, जिसे ब्यावर तक सफर तय करना था.
मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल फूलचंद का कहना है कि मृतक 50 वर्षीय सांवरमल पुत्र लालचंद स्टेशन इलाके की इंदिरा कॉलोनी माला रोड पर निवास करता है. उनका कोटा के शॉपिंग सेंटर में एलुमिनियम का व्यापार है. घटना के बाद उसके परिजन हिंडोली पहुंचे हैं. परिजनों के अनुसार सांवरमल अपनी बुआ को जयपुर छोड़ने गए थे. वहां से वापसी में कोटा लौटते समय ही यह एक्सीडेंट हुआ है.
चित्तौड़गढ़ में बाइक रोडवेज बस में घुसी, युवक की मौत : वहीं, निंबाहेड़ा रोड पर मंगलवार को दोपहर एक दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई. वह शहर में काम पर जा रहा था कि अचानक आगे चल रही रोडवेज बस के चालक ने ब्रेक लगा दिया और बाइक उसमें जा घुसी. बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक अपने परिवार का इकलौता वारिस था. दुर्घटना सदर पुलिस थाने के बाहर घटित होना सामने आया. सहायक पुलिस उप निरीक्षक सुभाष कुमारी कहार ने बताया कि जालमपुरा निवासी 21 वर्षीय आशीष पुत्र मिट्ठू लाल नायक सुबह अपने घर से चित्तौड़गढ़ काम के लिए निकला था.
वह शहर में किसी निजी संस्थान में काम करता था. उसके आगे एक रोडवेज बस चल रही थी. सदर पुलिस थाने के बाहर अचानक रोडवेज बस चालक द्वारा ब्रेक लगाने से आशीष घबरा गया और बाइक सहित बस में जा घुसा. यह देखकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और बस को रुकवाया. तत्काल ही आशीष को जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.