कोटा. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) कोटा देहात की टीम ने झालावाड़ जिले के गंगधार में सोमवार को कार्रवाई करते हुए जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कनिष्ठ अभियंता को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया (ACB arrested Junior Engineer red handed taking bribe) है. आरोपी परिवादी से उसके ग्रामीण इलाके के घरेलू सप्लाई के लिए लगे हुए ट्रांसफार्मर को बदलने की एवज में रिश्वत ले रहा था. परिवादी का कहना है कि भीषण गर्मी में भी उसके बच्चे परेशान हो रहे थे. इसके बावजूद भी कनिष्ठ अभियंता हरकेश मीणा का दिल नहीं पसीजा रहा था. बीते कई दिनों से उसके यहां बिजली सप्लाई बंद थी.
बिजली ट्रांसफार्मर बदलने के एवज में ली रिश्वत: कोटा एसीबी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेरणा शेखावत ने बताया झालावाड़ जिले के गंगधार इलाके के चोरबर्डी निवासी रामचंद्र शर्मा ने शिकायत दी थी कि उनका घरेलू बिजली सप्लाई का ट्रांसफार्मर खराब हो गया. यह लंबे समय से खराब है. जिसे बदलने की एवज में बिजली विभाग के अधिकारी रिश्वत मांग रहे हैं. बिजली सप्लाई नहीं होने के चलते उसके बच्चे और परिजन गर्मी में परेशान हो रहे हैं. इस समस्या को दूर करने के लिए जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता कार्यालय चौमहला में तैनात कनिष्ठ अभियंता हरकेश मीणा 15 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे हैं.
पढ़े:Kota ACB action in Bundi : रिश्वत लेने के आरोप में जलदाय विभाग के दो अभियंता गिरफ्तार
इस शिकायत के बाद एसीबी कोटा देहात की टीम ने सत्यापन करवाया. जिसमें रिश्वत की राशि मांगने की बात सामने आई और सौदा 10 हजार रुपए पर तय हुआ. इसके बाद एसीबी टीम ने आरोपी कनिष्ठ अभियंता को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया और सोमवार को ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया. इसमें परिवादी जैसे ही रिश्वत की राशि कनिष्ठ अभियंता मीणा को देकर आया, उसके बाद एसीबी की टीम को इशारा कर दिया. एसीबी की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से रिश्वत की 10 हजार राशि भी बरामद कर ली.