ETV Bharat / state

कोटा में छात्रसंघ अध्यक्ष बने ABVP के रोहित...जीत के बाद बोले- पानी के लिए लगवाएंगे वाटर कूलर - Rohit to become president

कोटा जिले के गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज में रोहित कुमार को को 983 मत मिले है. वहीं उनके नजदीकी उम्मीदवार अमित चौधरी को 614 वोट मिले है. इसी तरह से उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के रणजीत मेघवाल को 935 मत मिले है. वही उनके नजदीकी उम्मीदवार रोहित कुमार बैरागी को 697 मत मिले है.

ABVP won in Kota, students union election 2019, छात्रसंघ चुनाव 2019
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 10:37 PM IST

कोटा. जिले के सबसे बड़े कॉलेज गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रोहित कुमार चुने गए है. उन्होंने अपने नजदीकी उम्मीदवार निर्दलीय अमित चौधरी को हराया है. रोहित कुमार को 983 मत मिले है.

कोटा में जीता एबीवीपी

वहीं उनके नजदीकी उम्मीदवार अमित चौधरी को 614 वोट मिले है. इसी तरह से उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के रणजीत मेघवाल को 935 मत मिले है. महासचिव पद पर एबीवीपी के कुंज बिहारी को 1308 तो निर्दलीय हरीश मीणा को 585 मत मिले. हालांकि संयुक्त सचिव पद पर संयुक्त मोर्चा के शिवांशु गौतम ने जीत दर्ज की है. उन्हें 981 मत मिले है. जीत के बाद अध्यक्ष बने रोहित कुमार ने कहा कि कॉलेज में सीसीटीवी कैमरे नही है. साथ ही पीने के लिए वाटर कूलर नही लगे हुए है. इस समस्या को तुरंत उठाएंगे.

पढ़ेंः छात्र संघ चुनाव 2019ः कोटा के संस्कृत कॉलेज में NSUI के समर्थन से जीते निर्दलीय शुभम शर्मा

इसके साथ ही कॉलेज की अपनी बिल्डिंग निर्माण जारी है. ऐसे में वहां पर जल्द निर्माण हो और उस शिफ्टिंग का भी वे प्रयास करेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय रिजल्ट तो जारी कर देता है. लेकिन मार्कशीट आने में काफी देर लग जाती है. ऐसे में वह मार्कशीट जल्दी दिलाने के लिए भी संघर्ष करेंगे.

कोटा. जिले के सबसे बड़े कॉलेज गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रोहित कुमार चुने गए है. उन्होंने अपने नजदीकी उम्मीदवार निर्दलीय अमित चौधरी को हराया है. रोहित कुमार को 983 मत मिले है.

कोटा में जीता एबीवीपी

वहीं उनके नजदीकी उम्मीदवार अमित चौधरी को 614 वोट मिले है. इसी तरह से उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के रणजीत मेघवाल को 935 मत मिले है. महासचिव पद पर एबीवीपी के कुंज बिहारी को 1308 तो निर्दलीय हरीश मीणा को 585 मत मिले. हालांकि संयुक्त सचिव पद पर संयुक्त मोर्चा के शिवांशु गौतम ने जीत दर्ज की है. उन्हें 981 मत मिले है. जीत के बाद अध्यक्ष बने रोहित कुमार ने कहा कि कॉलेज में सीसीटीवी कैमरे नही है. साथ ही पीने के लिए वाटर कूलर नही लगे हुए है. इस समस्या को तुरंत उठाएंगे.

पढ़ेंः छात्र संघ चुनाव 2019ः कोटा के संस्कृत कॉलेज में NSUI के समर्थन से जीते निर्दलीय शुभम शर्मा

इसके साथ ही कॉलेज की अपनी बिल्डिंग निर्माण जारी है. ऐसे में वहां पर जल्द निर्माण हो और उस शिफ्टिंग का भी वे प्रयास करेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय रिजल्ट तो जारी कर देता है. लेकिन मार्कशीट आने में काफी देर लग जाती है. ऐसे में वह मार्कशीट जल्दी दिलाने के लिए भी संघर्ष करेंगे.

Intro:रोहित कुमार को जहां 983 मत मिले हैं. वहीं उनके नजदीकी उम्मीदवार अमित चौधरी को 614 वोट मिले हैं. इसी तरह से उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के रणजीत मेघवाल को जहां 935 मत मिले हैं. वही उनके नजदीकी उम्मीदवार रोहित कुमार बैरागी को 697 मत मिले हैं.


Body:कोटा.
कोटा संभाग के सबसे बड़े कॉलेज गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज कोटा के छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रोहित कुमार चुने गए हैं. उन्होंने अपने नजदीकी उम्मीदवार निर्दलीय अमित चौधरी को हराया है. रोहित कुमार को जहां 983 मत मिले हैं. वहीं उनके नजदीकी उम्मीदवार अमित चौधरी को 614 वोट मिले हैं. इसी तरह से उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के रणजीत मेघवाल को जहां 935 मत मिले हैं. वही उनके नजदीकी उम्मीदवार रोहित कुमार बैरागी को 697 मत मिले हैं.
महासचिव पद पर एबीवीपी के कुंज बिहारी को 1308 तो निर्दलीय हरीश मीणा को 585 मत मिले. हालांकि संयुक्त सचिव पद पर संयुक्त मोर्चा के शिवांशु गौतम जीत दर्ज कर पाए हैं. उन्हें 981 मत मिले हैं और एबीवीपी के नरेश कुमार गोचर को 782 मत मिले हैं.


Conclusion:जीत के बाद अध्यक्ष बने रोहित कुमार ने कहा कि कॉलेज में सीसीटीवी कैमरे नहीं है. साथ ही पीने के लिए वाटर कूलर और आरोपी नहीं लगे हुए हैं. इस समस्या को तुरंत उठाएंगे. इसके साथ ही कॉलेज की अपनी बिल्डिंग निर्माण जारी है. ऐसे में वहां पर जल्द निर्माण हो और उस शिफ्टिंग का भी वे प्रयास करेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय रिजल्ट तो जारी कर देता है, लेकिन मार्कशीट आने में काफी देर लग जाती है. ऐसे में वह मार्कशीट जल्दी दिलाने के लिए भी संघर्ष करेंगे.




बाइट-- रोहित कुमार, विजयी प्रत्याशी, गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज कोटा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.