कोटा. बंधा धर्मपुरा रोड़ पर एक निजी फार्म हाउस पर पिकनिक मनाने आये करीब चालीस लोग अचानक खाल में पानी आने से फंस गए. उन्हें नगर निगम की रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला.
नगर निगम फायर अधिकारी देवेंद्र गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि पाटनपोल निवासी पवन शर्मा की बेटी का जन्मदिन बंधा धर्मपुरा रोड़ स्थित फार्म हाउस पर मना रहे थे. वहीं बह रहे खाल में अचानक उफान आ गया. नगर निगम के अग्निशमन विभाग को सूचना दी.
यह भी पढ़ें- कोटा: हाड़ौती की नदियों में आया उफान, कोटा-श्योपुर राजमार्ग अवरुद्ध
सूचना पर मौके पर पहुंच कर रस्सों द्वारा रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं लोगो से हिदायत दी कि कोई भी नदी-नालों के पास पिकनिक मनाने न जाए. कभी भी पानी की आवक बढ़ने से जान-माल का खतरा बना रहता है.