ETV Bharat / state

कोटा में पिकनिक मनाने गए करीब 40 लोग पानी में फंसे - picnic news

कोटा के बंधा धर्मपुरा रोड़ पर एक निजी फार्म हाउस पर पिकनिक मनाने आये करीब चालीस लोग अचानक खाल में पानी आने से फंस गए. उन्हें नगर निगम की रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला.

Accident occurred in water with about 40 people who went to picnic
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 11:50 AM IST

कोटा. बंधा धर्मपुरा रोड़ पर एक निजी फार्म हाउस पर पिकनिक मनाने आये करीब चालीस लोग अचानक खाल में पानी आने से फंस गए. उन्हें नगर निगम की रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला.

पिकनिक मनाने गए करीब 40 लोग के साथ पानी में हुआ हादसा

नगर निगम फायर अधिकारी देवेंद्र गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि पाटनपोल निवासी पवन शर्मा की बेटी का जन्मदिन बंधा धर्मपुरा रोड़ स्थित फार्म हाउस पर मना रहे थे. वहीं बह रहे खाल में अचानक उफान आ गया. नगर निगम के अग्निशमन विभाग को सूचना दी.

यह भी पढ़ें- कोटा: हाड़ौती की नदियों में आया उफान, कोटा-श्योपुर राजमार्ग अवरुद्ध

सूचना पर मौके पर पहुंच कर रस्सों द्वारा रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं लोगो से हिदायत दी कि कोई भी नदी-नालों के पास पिकनिक मनाने न जाए. कभी भी पानी की आवक बढ़ने से जान-माल का खतरा बना रहता है.

कोटा. बंधा धर्मपुरा रोड़ पर एक निजी फार्म हाउस पर पिकनिक मनाने आये करीब चालीस लोग अचानक खाल में पानी आने से फंस गए. उन्हें नगर निगम की रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला.

पिकनिक मनाने गए करीब 40 लोग के साथ पानी में हुआ हादसा

नगर निगम फायर अधिकारी देवेंद्र गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि पाटनपोल निवासी पवन शर्मा की बेटी का जन्मदिन बंधा धर्मपुरा रोड़ स्थित फार्म हाउस पर मना रहे थे. वहीं बह रहे खाल में अचानक उफान आ गया. नगर निगम के अग्निशमन विभाग को सूचना दी.

यह भी पढ़ें- कोटा: हाड़ौती की नदियों में आया उफान, कोटा-श्योपुर राजमार्ग अवरुद्ध

सूचना पर मौके पर पहुंच कर रस्सों द्वारा रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं लोगो से हिदायत दी कि कोई भी नदी-नालों के पास पिकनिक मनाने न जाए. कभी भी पानी की आवक बढ़ने से जान-माल का खतरा बना रहता है.

Intro:पिकनिक मनाने गये करीब40जने पानी मे फंसे, नगर निगम की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला

कोटा के बंधा धर्मपुरा रोड़ पर एक निजी फार्म हाउस पर पिकनिक मनाने आये करीब चालीस लोग अचानक खाल में पानी आने से फंस गए।उन्हें नगर निगम की रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला।
Body:नगर निगम फायर अधिकारी देवेंद्र गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि पाटनपोल निवासी पवन शर्मा की बेटी का जन्मदिन बंधा धर्मपुरा रोड़ स्थित फार्म हाउस पर मना रहे थे।वही बह रहे खाल में अचानक उफान आ गया।वही नगर निगम के अग्निशमन विभाग को सूचना दी।सूचना पर मौके पर पहुंच कर रस्सों द्वारा रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।
Conclusion:वही लोगो से हिदायत दी कि कोई भी नदी नालों के पास पिकनिक मनाने नही जाए।कभी भी पानी की आवक बढ़ने से जान माल का खतरा बना रहता है।
बाईट-देवेंद्र गौतम, फायर अधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.