इटावा (कोटा). जिले के इटावा थाना क्षेत्र के गणेशगंज में 23 वर्षीय युवक ने घर में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना के बाद इटावा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
इटावा थाने एसएचओ मुकेश मीणा ने बताया कि घटना की सूचना के बाद एएसआई नंदलाल सैनी ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. आत्महत्या के कारणों के बारे में जांच की जा रही है.
पढ़ेंः Corona के 123 नए मामले, जयपुर में 4 की मौत, आंकड़ा पहुंचा 3009
वहीं एएसआई नंदलाल सेनी में बताया कि मृतक चेतन पंकज के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं बताया जा रहा है की मृतक शराब का आदि था और शराब के नशे में ही फांसी का फंदा लगाने की बात कही जा रही है. फिर भी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.