ETV Bharat / state

कोटा: ट्रक और पिकअप में भिड़ंत, देखते ही देखते धू-धूकर जलने लगा गेहूं से भरा ट्रक - गेहूं से भरे ट्रक में आग

कोटा के सांगोद में बुधवार को गेहूं से भरे एक ट्रक और पिकअप वाहन में भिड़ंत हो गई. टक्कर के बाद ट्रक के केबिन में आग लग गई. देखते ही देखते गेहूं से भरे ट्रक में आग लग गई. सूचना के बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

ट्रक और पिकअप टक्कर, Truck and pickup collision
धू-धूकर जल गया गेंहू से भरा ट्रक
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 10:56 AM IST

सांगोद (कोटा). क्षेत्र के भेरूपुरा गांव के पास बुधवार को गेहूं से भरे एक ट्रक और पिकअप वाहन में भिड़ंत हो गई. टक्कर के बाद गेहूं से भरे ट्रक में आग लग गई. देखते ही देखते बीच सड़क पर ट्रक धू-धू कर जलने लगी. सूचना के बाद दमकल की दो गाड़िया मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ट्रक जलकर राख हो गया था. सूचना के बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

धू-धूकर जल गया गेंहू से भरा ट्रक

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 5 बजे बारां-झालावाड़ मेगा हाईवे पर भेरूपुरा गांव के पास गेहूं से भरे एक ट्रक और पिकअप वाहन में टक्कर हो गई. टक्कर के बाद ट्रक के केबिन में आग लग गई. ट्रक में सवार लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन पल भर में ही आग ने पूरे केबिन को अपनी चपेट में ले लिया. आग बढ़ने पर ट्रक में सवार लोग पीछे हट गए.

पढ़ें- विधायक बाबूलाल बैरवा ने डोटासरा से की बातचीत, कहा- उम्मीद है कि अब जल्द ही सभी काम हो जाएंगे

थोड़ी देर में ही आग की लपटों ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया. बीच सड़क पर पूरा ट्रक धू-धू करके जलने लगा. दूर-दूर तक आग की लपटें नजर आने लगी. ट्रक में आग लगने की सूचना के बाद दमकल के दो वाहन भी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक पूरा ट्रक जलकर राख हो गया था. दमकल कर्मियों ने पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया. हादसे में पिकअप चालक भी घायल हो गया. वहीं सड़क पर जलते ट्रक के कारण मेगा हाईवे पर भी कुछ देर यातायात प्रभावित रहा.

सांगोद (कोटा). क्षेत्र के भेरूपुरा गांव के पास बुधवार को गेहूं से भरे एक ट्रक और पिकअप वाहन में भिड़ंत हो गई. टक्कर के बाद गेहूं से भरे ट्रक में आग लग गई. देखते ही देखते बीच सड़क पर ट्रक धू-धू कर जलने लगी. सूचना के बाद दमकल की दो गाड़िया मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ट्रक जलकर राख हो गया था. सूचना के बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

धू-धूकर जल गया गेंहू से भरा ट्रक

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 5 बजे बारां-झालावाड़ मेगा हाईवे पर भेरूपुरा गांव के पास गेहूं से भरे एक ट्रक और पिकअप वाहन में टक्कर हो गई. टक्कर के बाद ट्रक के केबिन में आग लग गई. ट्रक में सवार लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन पल भर में ही आग ने पूरे केबिन को अपनी चपेट में ले लिया. आग बढ़ने पर ट्रक में सवार लोग पीछे हट गए.

पढ़ें- विधायक बाबूलाल बैरवा ने डोटासरा से की बातचीत, कहा- उम्मीद है कि अब जल्द ही सभी काम हो जाएंगे

थोड़ी देर में ही आग की लपटों ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया. बीच सड़क पर पूरा ट्रक धू-धू करके जलने लगा. दूर-दूर तक आग की लपटें नजर आने लगी. ट्रक में आग लगने की सूचना के बाद दमकल के दो वाहन भी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक पूरा ट्रक जलकर राख हो गया था. दमकल कर्मियों ने पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया. हादसे में पिकअप चालक भी घायल हो गया. वहीं सड़क पर जलते ट्रक के कारण मेगा हाईवे पर भी कुछ देर यातायात प्रभावित रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.