कोटा. शहर के डीसीएम मेन रोड पर नारियल गोला से भरे एक ट्रक में आज तड़के आग लग गई. इसके बाद ही ट्रक धू - धू कर कर जलने लगा और देखते ही देखते आग का गोला बन गया. इसको बुझाने के लिए नगर निगम के अग्निशमन अनुभाग की दमकलें भी मौके पर पहुंची, लेकिन वह भी नाकामयाब रही. प्रत्यक्षदर्शी लोगों का कहना है कि अग्निशमन की दमकल ने एक साथ आकर आग नहीं बुझाई, एक दमकल आती फिर आधे घंटे के इंतजार के बाद दूसरी, इसके कारण आग बढ़ती ही गई और उसने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस भी रास्ते को रोककर खड़ी रही. ताकि ट्रक के आसपास गुजरने वाले लोगों को चोट नहीं लगे. जानकारी के अनुसार बेंगलुरु से 15 टन नारियल गोला लेकर ट्रक चालक मुकेश चौधरी कोटा आ रहा था.
उसने 3 टन गोला बारां में उतारा. इसके बाद वह कोटा के डीसीएम मेन रोड पर सुबह 3:30 बजे महिला पॉलिटेक्निकल कॉलेज के पास खड़ा हो गया. इसके बाद चालक और खलासी दोनों सो गए. मुकेश चौधरी का कहना है कि किसी ने उसको आकर सूचना दी कि उसके ट्रक में आग लगी हुई है इसके बाद उसने अपने खलासी को जगाया और ट्रक से नीचे उतरे. ट्रक में आग लगातार धीरे-धीरे बढ़ती ही गई. इसके बाद वह तुरंत घटना स्थल से आधा किलोमीटर दूर गुमानपुरा थाने पहुंचे.
जहां पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और आग की सूचना नगर निगम के दमकल अनुभाग को दी, मौके पर दमकल पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन करीब 4 दमकले सुबह 7:00 बजे तक मौके पर आई और वह आग बुझाने में नाकामयाब ही रही. अभी भी ट्रक धू- धू कर जल गया. उसमें रखे पूरे 12 टन गोले ने आग पकड़ी हुई है और लगातार आग की लपटें ट्रक से उठ रही है उसमें रखा 12 टन नारियल गोला पूरी तरह से जल गया है. जो धीरे-धीरे ट्रक के साथ राख में तब्दील होता जा रहा है.