ETV Bharat / state

एक ही परिवार के 8 जने जहर खुरानी के बाद अस्पताल में भर्ती - police

कोटा जिले में जहरखुरानी का मामला सामने आया है. जिसमें एक ही परिवार के 8 सदस्य हैं. इस घटना का शक वे अपने ही घर की बहू पर जता रहे हैं, जिसकी 4 दिन पहले ही शादी हुई है.

एक ही परिवार के 8 जने जहर खुरानी के बाद अस्पताल में भर्ती
author img

By

Published : Mar 14, 2019, 11:38 PM IST

कोटा. मेडिकल कॉलेज के एमबीएस और नए अस्पताल में एक ही परिवार के 8 सदस्य भर्ती हैं. जिनके साथ जहरखुरानी की घटना हुई है. इस घटना का शक वे अपने ही घर की बहू पर जता रहे हैं, जिसकी 4 दिन पहले ही शादी हुई है. हालांकि पुलिस इस पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है. क्योंकि जिस बहू पर शक जताया जा रहे है,उसकी भी इसी मामले में तबीयत बिगड़ी है. वह भी अस्पताल में ही भर्ती है.

एक ही परिवार के 8 जने जहर खुरानी के बाद अस्पताल में भर्ती


मामले के अनुसार बूंदी जिले के लालपुर निवासी प्रभुलाल के बेटे कैलाश का विवाह कुछ दिन पहले ही मध्य प्रदेश निवासी पूजा से हुआ था. पूजा अपने ही गांव की एक अन्य महिला वर्षा के साथ ससुराल लालपुर में ही थी. कल पूजा और वर्षा ने पूरे परिवार के लिए भोजन बनाया. इस खाने को खाने के बाद सभी परिजनों की तबीयत बिगड़ गई. इनमें एमबीएस अस्पताल में कैलाश, रमेश, मुकेश, पूजा और वर्षा को भर्ती करवाया. वहीं नए अस्पताल में प्रभुलाल, कस्तूरी देवी और मस्तराम भर्ती हुए. अब प्रभुलाल के परिजन पूजा व वर्षा पर शक जता रहे हैं कि खाने में कुछ मिला दिया. इसके बाद वह कुछ वारदात को अंजाम देने वाली थी. हालांकि इस घटना में पूजा और वर्षा भी अस्पताल में भर्ती है. ऐसे में पुलिस भी इस पूरे मामले को संदिग्ध मान कर जांच कर रही है.

जबकि अस्पताल में भर्ती इसी परिवार के सदस्य रमेश का कहना है कि उसके छोटे भाई कैलाश की 4 दिन पहले ही मध्य प्रदेश निवासी पूजा से शादी हुई है. शादी के बाद से ही पूजा अपनी एक अन्य रिश्तेदार वर्षा के साथ घर पर रुकी हुई है. यह जो खाना हमने खाया था, जिससे हमारे पूरे परिवार की तबीयत बिगड़ गई. वह भी पूजा ने ही बनाया था. मैंने भी खाना खाया और बेसुध हो गया. उसने पूजा व वर्षा पर शक जताया है कि यह हमें जहरीला भोजन खिलाकर कोई वारदात को अंजाम देने वाली थी.

बूंदी जिले की तालेड़ा पुलिस का कहना है कि जब हम अस्पताल गए थे. तब तो यह परिजन फूड पॉइजनिंग की बात कह रहे थे और अब जहर खुरानी की बात बता रहे हैं. जिन महिलाओं पर परिजन शक जता रहे हैं. वह दोनों भी अस्पताल में ही भर्ती हैं. ऐसे में पूरा मामला संदिग्ध है. इसकी जांच के बाद ही कुछ कह पाएंगे.

कोटा. मेडिकल कॉलेज के एमबीएस और नए अस्पताल में एक ही परिवार के 8 सदस्य भर्ती हैं. जिनके साथ जहरखुरानी की घटना हुई है. इस घटना का शक वे अपने ही घर की बहू पर जता रहे हैं, जिसकी 4 दिन पहले ही शादी हुई है. हालांकि पुलिस इस पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है. क्योंकि जिस बहू पर शक जताया जा रहे है,उसकी भी इसी मामले में तबीयत बिगड़ी है. वह भी अस्पताल में ही भर्ती है.

एक ही परिवार के 8 जने जहर खुरानी के बाद अस्पताल में भर्ती


मामले के अनुसार बूंदी जिले के लालपुर निवासी प्रभुलाल के बेटे कैलाश का विवाह कुछ दिन पहले ही मध्य प्रदेश निवासी पूजा से हुआ था. पूजा अपने ही गांव की एक अन्य महिला वर्षा के साथ ससुराल लालपुर में ही थी. कल पूजा और वर्षा ने पूरे परिवार के लिए भोजन बनाया. इस खाने को खाने के बाद सभी परिजनों की तबीयत बिगड़ गई. इनमें एमबीएस अस्पताल में कैलाश, रमेश, मुकेश, पूजा और वर्षा को भर्ती करवाया. वहीं नए अस्पताल में प्रभुलाल, कस्तूरी देवी और मस्तराम भर्ती हुए. अब प्रभुलाल के परिजन पूजा व वर्षा पर शक जता रहे हैं कि खाने में कुछ मिला दिया. इसके बाद वह कुछ वारदात को अंजाम देने वाली थी. हालांकि इस घटना में पूजा और वर्षा भी अस्पताल में भर्ती है. ऐसे में पुलिस भी इस पूरे मामले को संदिग्ध मान कर जांच कर रही है.

जबकि अस्पताल में भर्ती इसी परिवार के सदस्य रमेश का कहना है कि उसके छोटे भाई कैलाश की 4 दिन पहले ही मध्य प्रदेश निवासी पूजा से शादी हुई है. शादी के बाद से ही पूजा अपनी एक अन्य रिश्तेदार वर्षा के साथ घर पर रुकी हुई है. यह जो खाना हमने खाया था, जिससे हमारे पूरे परिवार की तबीयत बिगड़ गई. वह भी पूजा ने ही बनाया था. मैंने भी खाना खाया और बेसुध हो गया. उसने पूजा व वर्षा पर शक जताया है कि यह हमें जहरीला भोजन खिलाकर कोई वारदात को अंजाम देने वाली थी.

बूंदी जिले की तालेड़ा पुलिस का कहना है कि जब हम अस्पताल गए थे. तब तो यह परिजन फूड पॉइजनिंग की बात कह रहे थे और अब जहर खुरानी की बात बता रहे हैं. जिन महिलाओं पर परिजन शक जता रहे हैं. वह दोनों भी अस्पताल में ही भर्ती हैं. ऐसे में पूरा मामला संदिग्ध है. इसकी जांच के बाद ही कुछ कह पाएंगे.

Intro:कोटा.
कोटा मेडिकल कॉलेज के एमबीएस और नए अस्पताल में एक ही परिवार के 8 सदस्य भर्ती हैं. जिनके साथ जहरखुरानी की घटना हुई है. इस घटना का शक वे अपने ही घर की बहू पर जता रहे, जिसकी 4 दिन पहले ही शादी हुई है. हालांकि पुलिस इस पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है. क्योंकि जिस बहू पर शक जताया जा रहे हैं, उसकी भी इसी मामले में तबीयत बिगड़ी है. वह भी अस्पताल में ही भर्ती है.

मामले के अनुसार बूंदी जिले के लालपुर निवासी प्रभुलाल के बेटे कैलाश का विवाह कुछ दिन पहले ही मध्य प्रदेश निवासी पूजा से हुआ था. पूजा अपने ही गांव की एक अन्य महिला वर्षा के साथ ससुराल लालपुर में ही थी. कल पूजा और वर्षा ने पूरे परिवार के लिए भोजन बनाया. इस खाने को खाने के बाद सभी परिजनों की तबीयत बिगड़ गई. इनमें एमबीएस अस्पताल में कैलाश, रमेश, मुकेश, पूजा और वर्षा को भर्ती करवाया. वहीं नए अस्पताल में प्रभुलाल, कस्तूरी देवी और मस्तराम भर्ती हुए. अब प्रभुलाल के परिजन पूजा व वर्षा पर शक जता रहे हैं कि खाने में कुछ मिला दिया. इसके बाद वह कुछ वारदात को अंजाम देने वाली थी. हालांकि इस घटना में पूजा और वर्षा भी अस्पताल में भर्ती है. ऐसे में पुलिस भी इस पूरे मामले को संदिग्ध मान कर जांच कर रही है.


Body:जबकि अस्पताल में भर्ती इसी परिवार के सदस्य रमेश का कहना है कि उसके छोटे भाई कैलाश की 4 दिन पहले ही मध्य प्रदेश निवासी पूजा से शादी हुई है. शादी के बाद से ही पूजा अपनी एक अन्य रिश्तेदार वर्षा के साथ घर पर रुकी हुई है. यह जो खाना हमने खाया था, जिससे हमारे पूरे परिवार की तबीयत बिगड़ गई. वह भी पूजा ने ही बनाया था. मैंने भी खाना खाया और बेसुध हो गया. उसने पूजा व वर्षा पर शक जताया है कि यह हमें जहरीला भोजन खिलाकर कोई वारदात को अंजाम देने वाली थी.


Conclusion:बूंदी जिले की तालेड़ा पुलिस का कहना है कि जब हम अस्पताल गए थे. तब तो यह परिजन फूड पॉइजनिंग की बात कह रहे थे और अब जहर खुरानी की बात बता रहे हैं. जिन महिलाओं पर परिजन शक जता रहे हैं. वह दोनों भी अस्पताल में ही भर्ती हैं. ऐसे में पूरा मामला संदिग्ध है. इसकी जांच के बाद ही कुछ कह पाएंगे.


बाइट-- रमेश, पीड़ित
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.