कोटा. जिले में सोमवार को कोविड-19 संक्रमित 26 नए मामले सामने आए. इन्हें मिलाकर जिले में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या आंकड़ा 1054 पर पहुंच गई है. वहीं उपचार के दौरान एक 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने भी दम तोड़ दिया है. मौत के 15 मिनट बाद ही उसके कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मिली. महिला एमबीएस अस्पताल में भर्ती थी.
जानकारी के अनुसार बोरखेड़ा इलाके के बजरंग नगर निवासी 67 वर्षीय महिला एमबीएस अस्पताल में खांसी जुकाम और बुखार की शिकायत पर रविवार दोपहर भर्ती हुई थी. चिकित्सकों को लक्षण लगने पर उसका कोरोना टेस्ट करवाया था. जिसकी रिपोर्ट सोमवार को आनी थी लेकिन तब तक उसका एमबीएस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में ही इलाज किया जा रहा था. रात करीब 8:45 बजे उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई.
महिला की मौत के बाद ही स्टाफ को उसके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली. बुजुर्ग महिला की मौत के बाद कोटा में कोरोनावायरस से मरने वालों का आंकड़ा 30 हो चुका है जिनमें से अधिकांश 50 साल से ज्यादा के व्यक्ति शामिल है.
एक लाख से ज्यादा टेस्ट हुए मेडिकल कॉलेज की पीसीआर लैब में
कोटा मेडिकल कॉलेज में 28 मार्च से ही पीसीआर लैब में जांच शुरू कर दी थी कोरोना वायरस की. तब 100 टेस्ट रोज होने की क्षमता की, इसके बाद की क्षमता लगातार बढ़ती गई. मेडिकल कॉलेज में अब 3 हजार रोज माइक्रोबायोलॉजी की पीसीआर लैब में हो सकते हैं. लगातार नमूने भी कोटा मेडिकल कॉलेज में कोटा शहर, जिला, बारां, बूंदी के साथ-साथ सवाई माधोपुर से भी जांच के लिए आ रहे हैं.
ये भी पढे़ं: राजस्थान : 65 RAS अफसरों को प्रमोशन का तोहफा, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
अब तक कोटा मेडिकल कॉलेज की पीसीआर लैब में एक लाख से ज्यादा नमूनों की जांच हो चुकी है. इनमें कोटा जिले के 85431 नमूनों की जांच हुई है. इसके अलावा बारां, बूंदी व सवाई माधोपुर के 8701 नमूने जांच के लिए आए थे। इन्हें मिलाकर 104132 नमूनों की जांच अब तक हो चुकी है.