ETV Bharat / state

कोटा बैराज से चंबल नदी में छोड़ा जाने वाला पानी किया गया कम...निचली बस्तियों से उतरा पानी - 7 लाख क्यूसेक पानी

कोटा के बैराज से अब केवल 66 हजार क्यूसेक पानी चंबल नदी में प्रवाहित किया जा रहा है. जहां पहले यह मात्रा 7 लाख क्यूसेक पानी की थी. बता दें कि पानी कम होने के साथ ही कोटा की सभी बस्तियों से पानी उतर गया है और अब नगर निगम और जिला प्रशासन की तरफ से यहां सफाई अभियान शुरू कर दिया गया है.

कोटा की खबर, 66 thousand cusecs of water
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 8:03 PM IST

Updated : Sep 18, 2019, 8:49 PM IST

कोटा. जिला बैराज से लगातार पानी की निकासी कम की जा रही है. पहले जहां पर 7 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था. अब केवल 66 हजार क्यूसेक पानी चंबल नदी में प्रवाहित किया जा रहा है. जिसके चलते कोटा की सभी बस्तियों में से पानी उतर गया है और अब नगर निगम और जिला प्रशासन की तरफ से सफाई अभियान शुरू कर दिया है.

छोड़ा जा रहा 66 हजार क्यूसेक पानी

बैराज अभियंता प्रिया गौतम ने बताया कि बैराज से सात गेट खोलकर 66000 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है इन गेटों को 55 फीट खोला गया है. वहीं उन्होंने कहा कि जवाहर सागर बांध से भी चंबल नदी में 66000 क्यूसेक पानी ही छोड़ा जा रहा है. ऐसे में कोटा बैराज से भी लगातार इतनी ही निकासी हो रही है. उन्होंने कहा कि अब हालात सामान्य हैं.

पढ़ें- कोटा के जेके लोन अस्पताल में तोड़-फोड़, घटना सीसीटीवी में कैद

साथ ही कोटा बैराज का जलस्तर वर्तमान में 852.50 है. जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को निर्देश है कि कोटा बैराज का जल स्तर 852 से 853 फीट के बीच में मेंटेन करना है. वहीं दूसरी तरफ कोटा की सभी बस्तियों में से पानी अब उतर गया है किसी भी बस्ती में पानी नहीं है लोगों की बिजली भी लगभग सभी जगह के दुरुस्त हो गई है

कोटा. जिला बैराज से लगातार पानी की निकासी कम की जा रही है. पहले जहां पर 7 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था. अब केवल 66 हजार क्यूसेक पानी चंबल नदी में प्रवाहित किया जा रहा है. जिसके चलते कोटा की सभी बस्तियों में से पानी उतर गया है और अब नगर निगम और जिला प्रशासन की तरफ से सफाई अभियान शुरू कर दिया है.

छोड़ा जा रहा 66 हजार क्यूसेक पानी

बैराज अभियंता प्रिया गौतम ने बताया कि बैराज से सात गेट खोलकर 66000 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है इन गेटों को 55 फीट खोला गया है. वहीं उन्होंने कहा कि जवाहर सागर बांध से भी चंबल नदी में 66000 क्यूसेक पानी ही छोड़ा जा रहा है. ऐसे में कोटा बैराज से भी लगातार इतनी ही निकासी हो रही है. उन्होंने कहा कि अब हालात सामान्य हैं.

पढ़ें- कोटा के जेके लोन अस्पताल में तोड़-फोड़, घटना सीसीटीवी में कैद

साथ ही कोटा बैराज का जलस्तर वर्तमान में 852.50 है. जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को निर्देश है कि कोटा बैराज का जल स्तर 852 से 853 फीट के बीच में मेंटेन करना है. वहीं दूसरी तरफ कोटा की सभी बस्तियों में से पानी अब उतर गया है किसी भी बस्ती में पानी नहीं है लोगों की बिजली भी लगभग सभी जगह के दुरुस्त हो गई है

Intro:कोटा बैराज से अब केवल 66 हजार क्यूसेक पानी चंबल नदी में प्रवाहित किया जा रहा है. जिसके चलते कोटा की सभी बस्तियों में से पानी उतर गया है और अब नगर निगम और जिला प्रशासन की तरफ से बच्चे की सफाई अभियान शुरू कर दिया है.


Body:कोटा.
कोटा बैराज से लगातार पानी की निकासी कम की जा रही है. पहले जहां पर 7 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था. अब केवल 66 हजार क्यूसेक पानी चंबल नदी में प्रवाहित किया जा रहा है. जिसके चलते कोटा की सभी बस्तियों में से पानी उतर गया है और अब नगर निगम और जिला प्रशासन की तरफ से बच्चे की सफाई अभियान शुरू कर दिया है.
बैराज अभियंता प्रिया गौतम ने बताया कि बैराज से सात गेट खोलकर 66000 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है इन गेटों को 55 फीट खोला गया है. वहीं उन्होंने कहा कि जवाहर सागर बांध से भी चंबल नदी में 66000 क्यूसेक पानी ही छोड़ा जा रहा है. ऐसे में कोटा बैराज से भी लगातार इतनी ही निकासी हो रही है. उन्होंने कहा कि अब हालात सामान्य हैं.


Conclusion:साथ ही कोटा बैराज का जलस्तर वर्तमान में 852.50 है. जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को निर्देश है कि कोटा बैराज का जल स्तर 852 से 853 फीट के बीच में मेंटेन करना है.
वहीं दूसरी तरफ कोटा की सभी बस्तियों में से पानी अब उतर गया है किसी भी बस्ती में पानी नहीं है लोगों की बिजली भी लगभग सभी जगह के दुरुस्त हो गई है.


बाइट-- प्रिया गौतम, बैराज अभियंता, कोटा
Last Updated : Sep 18, 2019, 8:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.