इटावा (कोटा). जिले के सुल्तानपुर कस्बे समेत क्षेत्र में कोरोना को लेकर अब ग्रामीण फिर से लापरवाह होने लगे हैं. ऐसे में लोगों की लापरवाही के चलते कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है. शुक्रवार को एक दिन में ब्लॉक क्षेत्र में कुल 5 गांवों में 6 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें से एक पॉजिटिव मरीज तो विगत एक वर्ष से कोटा में ही रहता था.
जानकारी के अनुसार, शेष अन्य जगहों पर चिकित्सा टीम की ओर से स्क्रीनिंग की गई है. वहीं प्रशासन की तरफ से पूरे कस्बे में जीरो मोबिलिटी घोषित कर दी गई है. ब्लॉक सीएमएचओ डा. गिरिराज मीणा ने बताया कि शुक्रवार को चामुंडा माता मंदिर के पास एक 43 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी.
यहां भी निकले कोरोना पॉजिटिव रोगी...
जानकारी के अनुसार नौताड़ा मालियान गांव निवासी 21 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई. हालांकि, युवक एक वर्ष से कोटा ही निवास कर रहा था. वहीं, सीमलिया और निमोदा में 25 वर्षीय महिला की भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. साथ ही गड़ेपान में भी 32 वर्षीय महिला भी कोरोना संक्रमित पाई गई है. गड़ेपान निवासी पॉजिटिव महिला कोटा नारी निकेतन में गार्ड की नौकरी करती है.
ऐसे में शुक्रवार को क्षेत्र के 5 गांवों में कुल 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसमें सुल्तानपुर के एक संक्रमित को होम आइसोलेट किया गया है. वहीं एक को कोटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है.
पढ़ें: सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाई गई तेजा दशमी, मंदिर परिसर पर लगा पुलिस जाप्ता
कोटा जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र के तलाव गांव में भी शुक्रवार को 35 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. बीसीएमओ यादवेंद्र शर्मा के अनुसार उक्त युवक कोटा इलाज कराने गया था. जहां पर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद इटावा एसडीएम रामावतार बरनाला ने तलाव गांव में उक्त व्यक्ति के मकान को केंद्र बिंदु मानकर जीरो मोबिलिटी घोषित करते हुए 31 अगस्त तक कर्फ्यू लगा दिया है.