कोटा. ग्रामीण पुलिस ने पेट्रोल पंप लूट की साजिश रचते हुए एक गैंग को गिरफ्तार किया है. इस बैंक के छह सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. जिनके पास 2 फायर आर्म्स, 4 अवैध धारदार चाकू और 4 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है.
यह कार्रवाई अयाना थाना पुलिस ने अंजाम दी है. पुलिस का कहना है कि ये गैंग हाल ही में बनाई गई है. इसके छह के छह सदस्य पहली बार इस तरह की वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे. पूरी वारदात का खुलासा करते हुए कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया कि अयाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि सुरताक की पुलिया पर पांच-छह आदमी बैठे हुए हैं, जो कि पेट्रोल पंप लूट की वारदात को अंजाम देने वाले है. इसके बाद एसएचओ राजेंद्र मीणा मौके पर पहुंचे, जहां पर बमोरी कला के पेट्रोल पंप पर लूट की प्लांनिग पर बात करते हुए 6 व्यक्ति मिले. जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
आरोपियों के पास से पुलिस को चार चोरी की मोटरसाइकिल, एक देसी कट्टा, एक देसी अवैध रिवाल्वर और चार धारदार चाकू मिले हैं. इसके बाद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिनमें अयाना कस्बे निवासी विनोद उर्फ पकौड़ा, गोलू वर्मा, अंकित बैरवा, महावीर बैरवा, सुरेंद्र बैरवा और इटावा कस्बे निवासी विनोद नायक है.
मौज-मस्ती के चक्कर में रच रहे थे लूट की साजिश...
पुलिस का कहना है कि 19 से लेकर 21 साल के 5 लड़के हैं. वहीं सबसे बड़ा एक आरोपी 26 साल का है. ये लोग बेरोजगार भी है. साथ ही इनके पास चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध हथियार भी इनके पास है. इनकी बदौलत ही वारदात को अंजाम देने का हौसला यह रख रहे थे. इसका एक कारण मौज मस्ती शराब पार्टी के साथ बेरोजगारी भी है.
गिरफ्तार किए गए सभी छह आरोपियों के खिलाफ किसी भी तरह का कोई मुकदमा पहले से दर्ज नहीं है. यह लोग हाल ही में मिले थे और इस तरह की वारदातों को अंजाम देने की लगातार प्लानिंग बना रहे थे. आरोपियों के पास से मिली चार मोटरसाइकिल में एक मध्यप्रदेश के बड़ौदा, एक बारां जिले के मांगरोल और कोटा जिले के इटावा की दो है, जो कि इन लोगों के द्वारा ही चुराना सामने आ रहा है.