कोटा. जिले में शनिवार को कोरोना के 3 नए मामले सामने आए, जिसके बाद जिले का कुल आंकड़ा 555 पर पहुंच गया है. शहर की कोविड-19 से रिकवरी तेजी से बढ़ रही है. शनिवार को 5 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. वहीं, अबतक कुल 516 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं.
कोटा में शनिवार शाम को चिकित्सा विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. चिकित्सा विभाग की शाम की रिपोर्ट के अनुसार छावनी में 75 वर्षीय और 45 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, वहीं एक अन्य 23 वर्षीय युवक भी पॉजिटिव मिला है.
पढ़ें- उदयपुर में 7 नए संक्रमित मरीज आए सामने, कुल आंकड़ा 641
वहीं, कोटा शहर में कोरोना से मरीजों के मौत की बात की जाए तो अबतक कुल 19 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, इनमें से कुछ लोग पहले से ही वेंटिलेटर पर थे और कुछ को पहले से ही कई बीमारियां थी, जिनका अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
प्रदेश का कुल आंकड़ा
प्रदेश में शनिवार को 381 रिकॉर्ड कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने हैं. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना का आकड़ा 14,537 पर पहुंच गया है. इसके साथ ही 4 मरीजों की मौत पिछले 24 घंटों में दर्ज की गई है और कुल मौत का आंकड़ा 337 पर पहुंच गया है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अलवर से 1, बाड़मेर से 8, भरतपुर से 71, भीलवाड़ा से 4, बीकानेर से 11, चित्तौड़गढ़ से 1, चूरू से 18, धौलपुर से 40, डूंगरपुर से 12, जयपुर से 44, जैसलमेर से 15, जालौर से 12, झालावाड़ से 12, झुंझुनू से 1, जोधपुर से 56, करौली से 14, कोटा से 3, नागौर से 3, पाली से 5, राजसमंद से 11, सवाई माधोपुर से 6, सीकर से 4, सिरोही से 18, टोंक से 1, उदयपुर से 7 और अन्य राज्यों से आए 3 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं.