इटावा (कोटा). जिले के अयाना थाना क्षेत्र के हरिपुरा गांव के पास स्थित पालेश्वर महादेव मंदिर के समीप एक अधेड़ व्यक्ति के साथ 4 व्यक्तियों ने गांव का रास्ता पूछने के नाम पर अधेड़ को रोककर उसके साथ मारपीट की. जिसके बाद छीनाझपटी की और मारपीट कर उसके पास बेग में रखे 1 लाख 10 हजार रुपये लेकर फरार हो गए.
हालांकि पीड़ित व्यक्ति ने उक्त व्यक्तियों के साथ संघर्ष भी किया, लेकिन निराशा हाथ लगी और अधेड़ व्यक्ति लूट का शिकार हो गया. जिसके बाद पीड़ित ने अयाना पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें- MLA दिलावर ने UDH मंत्री पर लगाया भेदभाव का आरोप, कहा- कांग्रेस के वोटर्स को बांट रहे APL का राशन
पीड़ित फरीद खान के अनुसार वो कोटा से उसकी बहन के यहां से खाना खाकर कोटा मंडी में बेची अपनी फसल का मूल्य राशि लेकर बाइक से अपने गांव कुहांजापुर (मध्यप्रदेश) जा रहा था. उस दौरान हरिपुरा गांव के पास ये घटना सामने आई है. वहीं, अयाना एसएचओ राजेन्द्र मीणा के अनुसार पीड़ित ने रिपोर्ट दी है. उस आधार पर मामले की जांच की जा रही है और पीड़ित का प्राथमिक उपचार करवाया गया है, आरोपियों की तलाश की जा रही है.