ETV Bharat / state

कोटा: रामगंजमंडी में जानलेवा हमले के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल बरामद

author img

By

Published : Aug 10, 2020, 3:59 PM IST

कोटा के रामगंजमंडी इलाके में पुलिस ने कोटा स्टोन एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र काला पर हुए जानलेवा हमले के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक आरोपी के पास से पिस्टल बरामद किया गया है. पुलिस का कहना है मामले में अभी तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जल्द ही मुख्य आरोपी सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रामगंजमंडी कोटा न्यूज़, Accused arrested
रामगंजमंडी में जानलेवा हमले के मामले में आरोपी गिरफ्तार

रामगंजमंडी (कोटा) जिले के रामगंजमंडी इलाके में पुलिस ने कोटा स्टोन एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र काला पर हुए जानलेवा हमले के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक आरोपी के पास से पिस्टल बरामद किया गया है. इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को 2 दिन पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जिनको कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

रामगंजमंडी में जानलेवा हमले के मामले में आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें: बाड़मेरः 3 करोड़ की हेरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, पाकिस्तान से जुड़े तार

बता दें कि 5 अगस्त को कोटा स्टोन एसोसिएशन अध्यक्ष और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र काला पर उनके कार्यलय पर कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया था. इस दौरान नरेंद्र काला गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उनका प्राथमिक उपचार कर कोटा रेफर किया गया था, जहां निजी अस्पताल में उनका अभी भी इलाज जारी है. इस हमले को लेकर कोटा के स्टोन व्यापारियों में भारी आक्रोश है. वहीं, पुलिस ने अभी तक 6 आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन, वारदात का मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

रामगंजमंडी थाने के सीआई हरीश भारती ने बताया कि कोटा स्टोन एसोसिएशन के अध्यक्ष पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को वारदात के अगले दिन ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, 4 आरोपी 9 अगस्त की रात गिरफ्तार किए गए हैं. इनमें धर्मेंद्र, विनोद, पवन और मनोज सुकेत थाना इलाके के नयागांव रहने वाले हैं. पवन के पास एक पिस्टल भी बरामद की गई है. साथ ही आरोपियों द्वारा वारदात में इस्तेमाल किया गया वाहन भी जब्त कर लिया गया है.

पढ़ें: बूंदी: बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने आढ़ती से की लूट, 2 लाख रुपए छीनकर फरार

रामगंजमंडी थाने के सीआई हरीश भारती ने कहा कि पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी के निर्देश और रामगंजमंडी पुलिस उपाधीक्षक मनजीत सिंह के सुपरविजन में टीम गठित कर मामले में गहनता से कार्य किया जा रहा है. जानलेवा हमले के मामले में अभी तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जल्द ही वारदात के मुख्य आरोपी सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रामगंजमंडी (कोटा) जिले के रामगंजमंडी इलाके में पुलिस ने कोटा स्टोन एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र काला पर हुए जानलेवा हमले के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक आरोपी के पास से पिस्टल बरामद किया गया है. इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को 2 दिन पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जिनको कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

रामगंजमंडी में जानलेवा हमले के मामले में आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें: बाड़मेरः 3 करोड़ की हेरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, पाकिस्तान से जुड़े तार

बता दें कि 5 अगस्त को कोटा स्टोन एसोसिएशन अध्यक्ष और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र काला पर उनके कार्यलय पर कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया था. इस दौरान नरेंद्र काला गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उनका प्राथमिक उपचार कर कोटा रेफर किया गया था, जहां निजी अस्पताल में उनका अभी भी इलाज जारी है. इस हमले को लेकर कोटा के स्टोन व्यापारियों में भारी आक्रोश है. वहीं, पुलिस ने अभी तक 6 आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन, वारदात का मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

रामगंजमंडी थाने के सीआई हरीश भारती ने बताया कि कोटा स्टोन एसोसिएशन के अध्यक्ष पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को वारदात के अगले दिन ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, 4 आरोपी 9 अगस्त की रात गिरफ्तार किए गए हैं. इनमें धर्मेंद्र, विनोद, पवन और मनोज सुकेत थाना इलाके के नयागांव रहने वाले हैं. पवन के पास एक पिस्टल भी बरामद की गई है. साथ ही आरोपियों द्वारा वारदात में इस्तेमाल किया गया वाहन भी जब्त कर लिया गया है.

पढ़ें: बूंदी: बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने आढ़ती से की लूट, 2 लाख रुपए छीनकर फरार

रामगंजमंडी थाने के सीआई हरीश भारती ने कहा कि पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी के निर्देश और रामगंजमंडी पुलिस उपाधीक्षक मनजीत सिंह के सुपरविजन में टीम गठित कर मामले में गहनता से कार्य किया जा रहा है. जानलेवा हमले के मामले में अभी तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जल्द ही वारदात के मुख्य आरोपी सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.