रामगंजमंडी (कोटा). जिले के रामगंजमंडी में कोरोना के आंकड़े दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है. रविवार देर शाम कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट की सूची में मोड़क थाना के तीन पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद पूरे थाने हड़कंप मच गया.
दरअसल, दो दिन पूर्व ही थाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन हुआ था, जिसमें 20 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया था. इस बैठक में एसएचओ भारत सिंह और डीएसपी मंजीत सिंह के साथ इस बैठक में ये तीनों जवान भी शामिल थे.
एसएचओ भारत सिंह ने बताया कि जवानों की परीक्षा थी, उससे पूर्व भाग लेने वाले जवानों की जांच करवाई गई थी. ब्लॉक चिकित्सा टीम ने सतर्कता बरतते हुए थाने के सभी कर्मियों की सैपलिंग करवाई गई थी. साथ ही जवानों के संपर्क में आने वाले लोगों की रैंडम सैंपलिंग करवाई जा रही है.
पढ़ें- कोटा: इटावा में एक साथ 11 लोगों की रिपोर्ट Corona Positive
बीसीएमओ डॉ. रमेश कागरवाल ने बताया कि क्षेत्र के मोड़क थाने के तीन कांस्टेबल के संक्रमित पाए जाने के बाद उपखंड अधिकारी देशल दान के आदेश पर उपखंड में ही कोरोना सैंपलिंग की टीम का गठन किया जा रहा है. ताकि अब कोटा से सैंपलिंग टीम को रामगंजमंडी नहीं बुलानी होगी.
वहीं, क्षेत्र में कहीं भी कोरोना पॉजिटिव मिलते ही ब्लॉक की टीम सैंपल लेकर जांच के लिए कोटा भेजेगी. वहीं, कोटा सूचना देने एवं टीम आने में समय लगता था, अब सभी की समय रहते सैंपलिंग की जा सकेगी. ब्लॉक में ब्लॉक चिकित्सा द्वारा गठित की गई दो टीमें सैंपलिंग कर रही है. इन दोनों टीमों द्वारा सैंपलिंग लेने के बाद शाम को सभी सैंपल को कोटा मेडिकल कॉलेज जांच के लिए भेजा जाएगा.