इटावा (कोटा). रोण गांव में बुधवार की रात को एक 40 साल के व्यक्ति को शराब का सेवन करना उस समय भारी पड़ गया, जब वह शराब पीकर अपने मकान की छत पर जा पहुंचा और मकान की छत से नीचे गिर जाने से पूरी रात अचेत अवस्था में पड़ा रहा. जिससे उसकी मौत हो गई.
परिजनों को घटना का पता अलसुबह लगा तो परिजन उसे लेकर इटावा अस्पताल पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने उक्त व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना के बाद इटावा थाना पुलिस भी पहुंची है और मृतक लेखराज सुमन के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर मामले की जांच शुरू की गई है.
यह भी पढ़ें. अलवरः वैन और फॉर्च्यूनर में हुई भीषण भिड़ंत, पांच घायल एक की मौत
जानकारी के अनुसार 40 साल के लेखराज सुमन रोण गांव का निवासी था, जो शराब का आदी था. बीती रात शराब का सेवन कर अपने मकान की छत पर गया तो वहां से नीचे गिर जाने और पूरी रात अचेत अवस्था मे पड़े रहने के चलते उसकी मौत हो गई. वहीं इटावा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
बाइक सवार की मौत
अयाना थाना क्षेत्र के चाणदा गांव में बीती रात्रि को एक विद्युत पोल से टकराने से बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मांगरोल अस्पताल से ड्यूटी करके अपने गांव रजोपा लौट रहे एक 40 वर्षीय व्यक्ति विनोद हरिजन की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. मृतक विनोद हरिजन मांगरोल से चलकर अपने गांव जा रहा था, तभी चाणदा गांव के पास बाइक असंतुलित होकर एक विद्युत पोल से जा टकराई. हादसे में मौके पर ही विनोद नाम के व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद अयाना थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है और मृतक के शव का इटावा अस्पताल में पीएम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.