ETV Bharat / state

कोटा: रामगंजमंडी में कोरोना के 17 नए मामले...थाने का सिपाही भी संक्रमित

कोटा के रामगंजमंडी की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में गुरुवार को 17 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसमें रामगंजमंडी थाने का एक सिपाही भी शामिल है. इसके बाद सुबह प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाते हुए कॉलोनी को सीज कर दिया है.

कोटा समाचार, kota news
रामगंजमंडी में पाए गए 17 कोरोना संक्रमित
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 3:20 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). जिले के रामगंजमंडी शहर की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में गुरुवार की सुबह 17 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. साथ ही कॉलोनी के बाहर के लोग भी पॉजिटिव आए हैं, जिसमें थाना रामगंजमंडी का एक सिपाही भी संक्रमित पाया गया है.

रामगंजमंडी में पाए गए 17 कोरोना संक्रमित

दरअसल, पिछले दिनों इसी कॉलोनी में एक मां-बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद कोटा मेडिकल रैंडम सैंपलिंग की टीम ने कॉलोनी में 81 सैंपल लिए थे. वहीं, सभी सैंपलों की रिपोर्ट गुरुवार सुबह आई तो 81 लोगों की रिपोर्ट में 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद सुबह से ही पुलिस एवं प्रशासन की ओर से कॉलोनी को सीज करते हुए चारों तरफ बैरिकेडिंग करवाई गई. इसके साथ ही कॉलोनी के सभी मकानों को सैनिटाइज भी करवाया गया.

पढ़ें- कोटा : अगस्त माह में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, 13 दिनों में ही सामने आए 1774 मरीज

ब्लॉक बीसीएमओ रमेश कागरवाल ने बताया कि ब्लॉक मेडिकल टीम पूरी तरह से सतर्क है. 17 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट की सूचना आने पर मौके पर टीम भेजी गई. साथ ही ब्लॉक टीम द्वारा सर्वे भी किया जा रहा है. कोटा मेडिकल टीम को सूचना देते हुए एम्बुलेंस 108 की सहायता से पॉजिटिव मरीजों को रेफर कर दिया गया है.

गुरुवार को कुल मिले 74 संक्रमित...

वहीं, मेडिकल कॉलेज कोटा की जारी सूची के अनुसार गुरुवार सुबह की रिपोर्ट में 74 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक द्रौपदी मेहर भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं. बता दें कि उनके पति मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. सुशील पहले ही संक्रमित मिले थे. वहीं, दो कोविड-19 मरीजों की मौत भी हुई है.

रामगंजमंडी (कोटा). जिले के रामगंजमंडी शहर की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में गुरुवार की सुबह 17 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. साथ ही कॉलोनी के बाहर के लोग भी पॉजिटिव आए हैं, जिसमें थाना रामगंजमंडी का एक सिपाही भी संक्रमित पाया गया है.

रामगंजमंडी में पाए गए 17 कोरोना संक्रमित

दरअसल, पिछले दिनों इसी कॉलोनी में एक मां-बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद कोटा मेडिकल रैंडम सैंपलिंग की टीम ने कॉलोनी में 81 सैंपल लिए थे. वहीं, सभी सैंपलों की रिपोर्ट गुरुवार सुबह आई तो 81 लोगों की रिपोर्ट में 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद सुबह से ही पुलिस एवं प्रशासन की ओर से कॉलोनी को सीज करते हुए चारों तरफ बैरिकेडिंग करवाई गई. इसके साथ ही कॉलोनी के सभी मकानों को सैनिटाइज भी करवाया गया.

पढ़ें- कोटा : अगस्त माह में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, 13 दिनों में ही सामने आए 1774 मरीज

ब्लॉक बीसीएमओ रमेश कागरवाल ने बताया कि ब्लॉक मेडिकल टीम पूरी तरह से सतर्क है. 17 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट की सूचना आने पर मौके पर टीम भेजी गई. साथ ही ब्लॉक टीम द्वारा सर्वे भी किया जा रहा है. कोटा मेडिकल टीम को सूचना देते हुए एम्बुलेंस 108 की सहायता से पॉजिटिव मरीजों को रेफर कर दिया गया है.

गुरुवार को कुल मिले 74 संक्रमित...

वहीं, मेडिकल कॉलेज कोटा की जारी सूची के अनुसार गुरुवार सुबह की रिपोर्ट में 74 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक द्रौपदी मेहर भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं. बता दें कि उनके पति मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. सुशील पहले ही संक्रमित मिले थे. वहीं, दो कोविड-19 मरीजों की मौत भी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.