करौली. जिले के कालीसिल बांध में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाल कर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जिसके बाद युवक के शव का पोस्टमार्टम कर मृतक का शरीर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
थानाधिकारी हरजी लाल यादव ने बताया कि सूचना मिली कि गांव रामठरा के समीप स्थित कालीसिल बांध में एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई है. सूचना पर मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे. स्थानीय गोताखोर और नाविकों की मदद से शव को पानी मे से बाहर निकाल कर अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया. वहीं युवक की शिनाख्त भंवरसिंह पुत्र निरंजन मीना उम्र 22 साल हुई है. थानाधिकारी ने कहा कि मृतक युवक के पिता निरंजन टूंडला (आगरा) में रेलवे ड्राइवर के पद पर कार्यरत है. युवक कुछ दिन पहले ही गांव में आया था. लॉकडाउन होने की वजह से टूंडला नहीं जा पाया. युवक चाचा के साथ गांव में ही रह रहा था.
यह भी पढ़ें. बेसहारा का सहारा बने ये कोरोना वॉरियर्स, बेजुबान और जरुरतमंदों को प्रतिदिन पहुंचा रहे भोजन
मृतक के चाचा राजेंद्र ने पुलिस थाना सपोटरा में अपने भतीजे भंवर की मौत होने की प्राथमिकी दर्ज करवाई है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है. इधर, युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक परिवार में इकलौता बेटा है.