करौली. उपखंड मुख्यालय सपोटरा पर एक युवक ने बुधवार को फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना मिलने पर सपोटरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस युवक द्वारा की गई आत्महत्या की जांच पड़ताल में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार सपोटरा कस्बे के लोकेश नगर में किराए के मकान में कमरा लेकर रहने वाले गोठरा निवासी भंवर मीना के कमरे पर अडूदा निवासी सौरव सिंह मंगलवार को आया हुआ था, जो आपस मे दोस्त थे. भंवर मीणा ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार शाम को विवाह समारोह में शामिल होने के लिए पटपरी गांव गया हुआ था और बुधवार दोपहर बाद जब वह वापस आया तो उसने देखा की उसके कमरे में उसके दोस्त सौरव सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. यह देखते ही उसने अपने पड़ोस के लोगों को घटनाक्रम के बारे में बताया तो पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सपोटरा पुलिस थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा के नेतृत्व में घटनास्थल पर तुरंत पहुंची पुलिस ने पहुंचते ही गोठरा निवासी भंवर मीना से घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें: भरतपुर: कामां में विवाहिता की संदिग्ध मौत, पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
आत्महत्या करने वाले युवक की शिनाख्त सौरव सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी अडुदा के रूप में हुई. पुलिस ने मृतक सौरभ सिंह के परिजनों को दूरभाष के माध्यम से सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजन सपोटरा कस्बे के लोकेशनगर पहुंचे और एक सौरभ सिंह के शव को पुलिस प्रशासन की मदद से सपोटरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी पहुंचाया. पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा. लेकिन मृतक युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. युवक के आत्महत्या की खबर आग की तरह फैलते हुए कस्बे में सनसनी फैल गई.