करौली. शहर के वजीरपुर गेट निवासी युवक ने गला रेतकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. जिससे आस-पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर सैंकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई.
परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकिसकों ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां गुरुवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें- प्रदेश के 5 जिले छोड़ अभी तक सभी जिलों में 40 फीसदी से ज्यादा बारिश
अस्पताल चौकी प्रभारी रामा सिंह ने बताया की परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार वजीरपुर गेट निवासी जाकिर काफी दिनों से बीमारी से ग्रसित था. जिसने दोपहर में चाकू से गला रेतकर आत्महत्या कर ली. जिस पर परिजनों ने मृतक को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकिसकों ने जाकिर को प्राथमिक जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
जहां उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. जिसका पोस्टमार्टम गुरुवार को करवाया जाएगा. वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.वहीं युवक की आत्महत्या की घटना चर्चा का विषय बनी रही.