ETV Bharat / state

पहलवानों की जोर आजमाइश में 'धम्पु' ने जीता दंगल केसरी का खिताब - थानाधिकारी मनोहरलाल मीना

करौली के टोडाभीम में मकर संक्रांति के पर्व पर विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ. जिसमें दूरदराज से आये सैंकड़ों पहलवानों ने अपना दम दिखाते हुए दांव पेच दिखाए. इस मुकाबले में धम्पु पहलवान ने आगरा के गोविन्द सहाय पहलवान को पछाड़ कर दंगल केसरी का खिताब जीता.

karauli latest news, थानाधिकारी मनोहरलाल मीना
मकर संक्रान्ति पर आयोजित हुआ कुश्ती दंगल
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 12:30 PM IST

करौली. टोडा भीम कस्बे में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में मकर संक्रांति के पर्व पर नगरपालिका की ओर से विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया. कुश्ती दंगल में दूरदराज से आये सैंकड़ों पहलवानों ने अपनी जोर आजमाइश कर अपने दांव पेच दिखाए.

मकर संक्रान्ति पर आयोजित हुई कुश्ती दंगल...

इस दौरान दंगल के प्रति लोगों में काफी उत्साह देखा गया, जिसके चलते हजारों की संख्या में दर्शकों की भीड़ दंगल देखने के लिए उमड़ पड़ी. कुश्ती देखने के लिए मैदान के अलावा दर्शक विद्यालय की छतों और विधालय में लगे हुए पेड़ों पर भी चढ़ गए. इस विशाल कुश्ती दंगल में पहली कुश्ती की शुरुआत 51 रुपये की कुश्ती से हुई और आखिरी कुश्ती 11 हजार रुपये की करवाई गयी.

वहीं, आखिरी मुकाबला चांदोली, रूपबास, भरतपुर के धम्पु पहलवान और चैटोली आगरा के गोविन्द सहाय पहलवान के बीच हुआ. जो की काफी रोमांचक मुकाबला रहा. मुकाबले में धम्पु पहलवान ने आगरा के गोविन्द सहाय पहलवान को पछाड़ कर दंगल केसरी का खिताब जीता.

पढ़ें- करौलीः बगैर हेलमेट रोकना पुलिसकर्मी को पड़ा भारी, युवकों ने की हाथापाई

बता दें कि आखिरी कुश्ती के विजेता धम्पु पहलवान को नगरपालिका की ओर से पुरस्कार की राशि 11 हजार रुपये नकद देकर सम्मानित किया. दंगल कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा और शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए थानाधिकारी मनोहरलाल मीना पुलिस जाब्ते के साथ मौजूद रहे. इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष रूपसिंह मीना सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.

करौली. टोडा भीम कस्बे में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में मकर संक्रांति के पर्व पर नगरपालिका की ओर से विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया. कुश्ती दंगल में दूरदराज से आये सैंकड़ों पहलवानों ने अपनी जोर आजमाइश कर अपने दांव पेच दिखाए.

मकर संक्रान्ति पर आयोजित हुई कुश्ती दंगल...

इस दौरान दंगल के प्रति लोगों में काफी उत्साह देखा गया, जिसके चलते हजारों की संख्या में दर्शकों की भीड़ दंगल देखने के लिए उमड़ पड़ी. कुश्ती देखने के लिए मैदान के अलावा दर्शक विद्यालय की छतों और विधालय में लगे हुए पेड़ों पर भी चढ़ गए. इस विशाल कुश्ती दंगल में पहली कुश्ती की शुरुआत 51 रुपये की कुश्ती से हुई और आखिरी कुश्ती 11 हजार रुपये की करवाई गयी.

वहीं, आखिरी मुकाबला चांदोली, रूपबास, भरतपुर के धम्पु पहलवान और चैटोली आगरा के गोविन्द सहाय पहलवान के बीच हुआ. जो की काफी रोमांचक मुकाबला रहा. मुकाबले में धम्पु पहलवान ने आगरा के गोविन्द सहाय पहलवान को पछाड़ कर दंगल केसरी का खिताब जीता.

पढ़ें- करौलीः बगैर हेलमेट रोकना पुलिसकर्मी को पड़ा भारी, युवकों ने की हाथापाई

बता दें कि आखिरी कुश्ती के विजेता धम्पु पहलवान को नगरपालिका की ओर से पुरस्कार की राशि 11 हजार रुपये नकद देकर सम्मानित किया. दंगल कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा और शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए थानाधिकारी मनोहरलाल मीना पुलिस जाब्ते के साथ मौजूद रहे. इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष रूपसिंह मीना सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.

Intro:करौली के टोडाभीम में मकर संक्रांति के पर्व पर विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ. कुश्ती दंगल में दूरदराज से आये सैंकड़ों पहलवानों ने अपनी जोर अजमाईश कर अपने दांवपेच दिखाए. मुकाबले में धम्पु पहलवान ने आगरा के गोविन्द सहाय पहलवान को पछाड़ कर दंगल केसरी का ख़िताब जीता.


Body:मकर संक्रान्ति पर आयोजित हुआ कुश्ती दंगल,भरतपुर के धम्पु पहलवान ने आगरा के गोविन्द सहाय पहलवान को पछाड़ कर जीता दंगल केसरी का ख़िताब,

करौली

करौली के टोडाभीम कस्बे स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में मकर संक्रांति के पर्व पर नगरपालिका की ओर से विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ. कुश्ती दंगल में दूरदराज से आये सैंकड़ों पहलवानों ने अपनी जोर अजमाईश कर अपने दांवपेच दिखाए. दंगल के प्रति लोगो में काफी उत्साह देखा गया.जिसके चलते हजारों की संख्या में दर्शकों की भीड़ दंगल देखने के लिए उमड़ पड़ी. कुश्ती देखने के लिए मैदान के अलावा दर्शक विधालय की छतों एवं विधालय में लगे हुए पेड़ों पर भी चढ़ गये.इस विशाल कुश्ती दंगल में पहली कुश्ती की शुरुआत 51 रुपये की कुश्ती से हुई और आखिरी कुश्ती 11 हजार रुपये की करवाई गयी. आखिरी मुकाबला चांदोली रूपबास भरतपुर के धम्पु पहलवान एवं चैटोली आगरा के गोविन्द सहाय पहलवान के बीच हुआ जो की काफी रोमांचक मुकाबला रहा. मुकाबले में धम्पु पहलवान ने आगरा के गोविन्द सहाय पहलवान को पछाड़ कर दंगल केसरी का ख़िताब जीता.आखिरी कुश्ती के विजेता धम्पु पहलवान को नगरपालिका द्वारा पुरुष्कार की राशि 11 हजार रूपये नकद देकर सम्मानित किया.दंगल कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए थानाधिकारी मनोहरलाल मीना पुलिस जाब्ते के साथ मौजूद रहे.इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष रूपसिंह मीना सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.