करौली. टोडा भीम कस्बे में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में मकर संक्रांति के पर्व पर नगरपालिका की ओर से विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया. कुश्ती दंगल में दूरदराज से आये सैंकड़ों पहलवानों ने अपनी जोर आजमाइश कर अपने दांव पेच दिखाए.
इस दौरान दंगल के प्रति लोगों में काफी उत्साह देखा गया, जिसके चलते हजारों की संख्या में दर्शकों की भीड़ दंगल देखने के लिए उमड़ पड़ी. कुश्ती देखने के लिए मैदान के अलावा दर्शक विद्यालय की छतों और विधालय में लगे हुए पेड़ों पर भी चढ़ गए. इस विशाल कुश्ती दंगल में पहली कुश्ती की शुरुआत 51 रुपये की कुश्ती से हुई और आखिरी कुश्ती 11 हजार रुपये की करवाई गयी.
वहीं, आखिरी मुकाबला चांदोली, रूपबास, भरतपुर के धम्पु पहलवान और चैटोली आगरा के गोविन्द सहाय पहलवान के बीच हुआ. जो की काफी रोमांचक मुकाबला रहा. मुकाबले में धम्पु पहलवान ने आगरा के गोविन्द सहाय पहलवान को पछाड़ कर दंगल केसरी का खिताब जीता.
पढ़ें- करौलीः बगैर हेलमेट रोकना पुलिसकर्मी को पड़ा भारी, युवकों ने की हाथापाई
बता दें कि आखिरी कुश्ती के विजेता धम्पु पहलवान को नगरपालिका की ओर से पुरस्कार की राशि 11 हजार रुपये नकद देकर सम्मानित किया. दंगल कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा और शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए थानाधिकारी मनोहरलाल मीना पुलिस जाब्ते के साथ मौजूद रहे. इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष रूपसिंह मीना सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.