करौली. जिले में पुलिस की ओर से चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान मंगलवार को युवकों की ओर से यातायात पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई करने की एक वीडियो सामने आया है. जिसमें पुलिसकर्मी को कुछ युवक कॉलर पकड़कर खींच कर रहे है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार रोडवेज बस स्टैंड के पास दोपहर में पुलिसकर्मी द्वारा बिना हेलेमट बाइक चालक को रोका तो बाइक चालक ने सड़क के बीचोबीच बाइक खड़ी कर पुलिसकर्मी के साथ गाली गलौच और हाथापाई करने लगा. इस घटना को देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. करीब दस मिनिट तक चले इस नाटक से पुलिस की बड़ी फजीती हुई. वहीं पुलिस इस प्रकार की घटनाओं को रोकने में असमर्थ नज़र आ रही है.
पढ़ेंः कांग्रेस का मंत्री दरबार: अब तक 65 हजार से ज्यादा फरियादी जन सुनवाई के लिए कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे
इस मामले में पुलिसकर्मी साहब सिंह का कहना रहा की सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत हेलेमट, ड्राईविंग लाइसेंस अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही थी. तो दो युवक बिना हेलेमट के जा रहे थे, उनको रोकने पर उन्होंने बीच रास्ते में बाइक खड़ी कर दी और गाली गलौच देते हुए मेरी वर्दी का कॉलर पकड़कर हाथापाई करने लगें. इस पर दोनों युवक योगेश और हाकिम मीना को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बता दें कि जिले में ये पहली घटना नहीं है. इससे पूर्व भी कुडगांव थाने के अंतर्गत एक गांव में पुलिस के सामने बंदूक से फायरिंग करने का मामला सामने आया था. इस प्रकार की घटनाओं से ये प्रतीत होता है की पुलिस का इकबाल पूरी तरह से खत्म हो रहा है.