करौली. जिले में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर सोमवार को वर्चुअल सेंसिटाईजेशन कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसमें तंबाकू छुड़वाने में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भूमिका और तंबाकू के दुष्प्रभावों की बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी.
सीएमएचओ डाॅ. दिनेश चंद मीना ने बताया कि देशभर में लगभग 13 लाख लोगों की मृत्यु का कारण तंबाकू सेवन है. जिनमें मुंह का कैंसर, फेफड़ों का कैंसर और हृदयाघात प्रमुख है. उन्होंने बताया कि तंबाकू एकमात्र ऐसा उत्पाद है जो 50 फीसदी तक उपयोगकर्ता की मृत्यु का जिम्मेदार होता है. तंबाकू उपभोगियों में शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम होने की वजह से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.
बेजुबान पक्षी-पक्षियों की मदद
करौली में कोरोना महामारी और नौतपा के तापमान के कारण बेजुबान पशु-पक्षियों की भूखे-प्यासे मरने की नौबत आ गई है. ऐसे मे भारत स्काउट और स्थानीय गाइड संघ ने बेजुबानों पशु पक्षीयों के लिए बीड़ा उठाते हुए दाना-पानी की व्यवस्था कर रहे हैं. साथ ही जगह-जगह परिंडे भी लगा रहे हैं.
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री वर्चुअल कार्यशाला को करेंगे संबोधित
निरोगी राजस्थान के तहत विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर सोमवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा वर्चुअल कार्यशाला को संबोधित करेंगे. इस कार्यशाला में तंबाकू उत्पाद का उपयोग छुड़वाने में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भूमिका पर चर्चा होगी.