करौली. लांगरा थाना क्षेत्र के आरामपुरा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है. परिजनों की सूचना पर लांगरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
वहीं, मृतका महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है.
बता दें कि लांगरा थानाधिकारी गिरराज प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या विवाहिता की मौत संदिग्ध अवस्था में हुई है. परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं विवाहिता की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों की अस्पताल परिसर में भीड़ जुट गई. परिजनों ने अस्पताल परिसर मे रो रोकर कोहराम मचा दिया.
मृतक महिला की चचेरी बहन गुड्डी मौर्य ने बताया कि ससुराल पक्ष ने दहेज की मांग को लेकर हत्या की है. पहले भी उन्होंने कई बार दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया है.