ETV Bharat / state

कोरोना संकट की घड़ी में अधिकारी व कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय ना छोड़े, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई : जिला कलेक्टर - corona virus

कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा व समन्वय समिति की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक मे कलेक्टर ने पड़ोसी जिले सवाईमाधोपुर और भरतपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों को बिना अनुमति के मुख्यालय ना छोड़ने के सख्त आदेश दिए.

karauli news, rajasthan news, hindi news, coordination committee meeting Organized
साप्ताहिक समीक्षा व समन्वय समिति की बैठक आयोजित
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 7:11 PM IST

करौली. कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा व समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों और कर्मचारियों को बिना अनुमति के मुख्यालय ना छोड़ने के सख्त आदेश दिए. साथ ही आदेश का उल्लंघन होने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी.

साप्ताहिक समीक्षा व समन्वय समिति की बैठक आयोजित

जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने बताया कि कोरोना वायरस की इस बीमारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन सतर्क है. पड़ोसी जिलों सवाईमाधोपुर और भरतपुर में कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं, इसलिए अधिकारियों व कर्मचारियों को मुख्यालय ना छोड़ने के सख्त आदेश दिए हैं. कलेक्टर ने कहा कि कोषाधिकारी को बकाया पेंशनों के प्रकरणों का निस्तारण करने व अन्य पेंशन को समय पर जारी करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता को गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल की समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं.

नगर परिषद आयुक्त को शहर में नियमित साफ सफाई कराने, आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही सभी जिला स्तरीय कार्यालयों सहित अन्य जगहों पर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव प्रतिदिन कराने, राशन वितरण की व्यवस्था समुचित करने के निर्देश दिए हैं. महिला एवं बाल विकास अधिकारी को जिले में सीडीपीओ, सुपरवाइजर व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को प्रतिदिन शहरों में कोरोना बीमारी की गंभीरता के बारे में आमजन को जागरूक करने, सोशल दूरी बनाए रखने और अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के निर्देश दिए हैं.

कलेक्टर ने कोरोना बीमारी से लड़ने के लिए नियुक्त इंसिडेंट कमांडरों को प्रतिदिन फील्ड में जाकर लोगों को जागरूक करने, अपनी रिपोर्ट को प्रतिदिन देने के निर्देश दिए. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को नरेगा कार्य व निजी हित के कार्य को स्वीकृत करवा कर कार्य शुरू करवाने के लिए निर्देशित किया.

पढ़ेंः मॉडिफाइड लॉकडाउन का पहला दिन, सड़कों पर जबरदस्त आवाजाही शुरू

इस दौरान एसपी अनिल कुमार ने कहा कि जिन व्यक्तियों में कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे हैं. वह भी अन्य जिलों में पॉजिटिव आए हैं. इसलिए सभी अधिकारी कर्मचारी सतर्क रहें और अपने आसपास के लोगों को कोरोना बीमारी की गंभीरता के बारे में जागरूक करने और लॉक डाउन के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, एसडीएम देवेंद्र सिंह परमार, जिला परिषद सीईओ राजेंद्र सिंह चारण सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

करौली. कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा व समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों और कर्मचारियों को बिना अनुमति के मुख्यालय ना छोड़ने के सख्त आदेश दिए. साथ ही आदेश का उल्लंघन होने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी.

साप्ताहिक समीक्षा व समन्वय समिति की बैठक आयोजित

जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने बताया कि कोरोना वायरस की इस बीमारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन सतर्क है. पड़ोसी जिलों सवाईमाधोपुर और भरतपुर में कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं, इसलिए अधिकारियों व कर्मचारियों को मुख्यालय ना छोड़ने के सख्त आदेश दिए हैं. कलेक्टर ने कहा कि कोषाधिकारी को बकाया पेंशनों के प्रकरणों का निस्तारण करने व अन्य पेंशन को समय पर जारी करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता को गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल की समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं.

नगर परिषद आयुक्त को शहर में नियमित साफ सफाई कराने, आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही सभी जिला स्तरीय कार्यालयों सहित अन्य जगहों पर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव प्रतिदिन कराने, राशन वितरण की व्यवस्था समुचित करने के निर्देश दिए हैं. महिला एवं बाल विकास अधिकारी को जिले में सीडीपीओ, सुपरवाइजर व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को प्रतिदिन शहरों में कोरोना बीमारी की गंभीरता के बारे में आमजन को जागरूक करने, सोशल दूरी बनाए रखने और अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के निर्देश दिए हैं.

कलेक्टर ने कोरोना बीमारी से लड़ने के लिए नियुक्त इंसिडेंट कमांडरों को प्रतिदिन फील्ड में जाकर लोगों को जागरूक करने, अपनी रिपोर्ट को प्रतिदिन देने के निर्देश दिए. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को नरेगा कार्य व निजी हित के कार्य को स्वीकृत करवा कर कार्य शुरू करवाने के लिए निर्देशित किया.

पढ़ेंः मॉडिफाइड लॉकडाउन का पहला दिन, सड़कों पर जबरदस्त आवाजाही शुरू

इस दौरान एसपी अनिल कुमार ने कहा कि जिन व्यक्तियों में कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे हैं. वह भी अन्य जिलों में पॉजिटिव आए हैं. इसलिए सभी अधिकारी कर्मचारी सतर्क रहें और अपने आसपास के लोगों को कोरोना बीमारी की गंभीरता के बारे में जागरूक करने और लॉक डाउन के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, एसडीएम देवेंद्र सिंह परमार, जिला परिषद सीईओ राजेंद्र सिंह चारण सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.