करौली. जिले में जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार उपखंड अधिकारी करौली ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को "तौकते" तुफान से सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. उपखंड अधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि तूफान और बारिश आने की सम्भावना की सूचना को जिले के सभी आमजन तक पहुंचाया जाए. वैसे लॉकडाउन लगा हुआ है फिर भी आमजन को आगाह किया जाए कि 19 मई को घरों से नहीं निकलें. साथ ही किसी पेड या बिजली लाइन के नीचे नहीं बैठे.
उन्होंने डी.क्यू.आर.टी. नागरिक सुरक्षा और सर्च एवं रेस्क्यू टीमों को संसाधनों के साथ सजगता और सामंजस्यता रखते हुए कार्य करने और ब्लॉक मुख्यालयों पर जाब्ता अलर्ट पर रखने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि तूफान से बिजली के खम्बे, लाइन, पेड़, गिरने का खतरा है. शीघ्रता से सर्वे कर क्षतिग्रस्त लाइन की मरम्मत कर दें. इसके अलावा कोई पेड़ बिजली लाइन से टच हो रहा है तो उसकी छंटाई करवाएं.
पढ़ें: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 11597 नए मामले, 157 मरीजों की मौत, 29459 हुए रिकवर
उन्होंने बीडीओ, तहसीलदार, थानाधिकारी, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी,बी.ई.ओ. समाज कल्याण, श्रम कल्याण, रसद, आईसीडीएस, जेवीवीएनएल, जलदाय, पीडब्लूडी, कृषि, आयुर्वेद, पशुपालन एवं प्रोग्रामर राजीव सेवा केन्द्र को किसी भी परिस्थिती से निपटने के लिए सतर्क रहने के लिए निर्देशित किया है.
इसके अलावा समस्त कार्मिकों के अवकाश को निरस्त करने के लिए भी निर्देशित किया है. इसके साथ ही उन्होंने कोविड मरीजों के इलाज के लिए निर्बाध रूप से विद्युत सप्लाई करने, प्रभावित व्यक्तियों के लिए राहत शिविरों को चिन्हिकरण कर उनमें पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने और लॉकडाउन के सभी नियमों की पालना करने के भी निर्देश दिए हैं.