करौली. पंचायती राज चुनाव 2020 के प्रथम चरण के तहत जिले की मासलपुर पंचायत समिति की 18 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच का मतदान संपन्न हुआ. इस दौरान ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया. प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारें दिखने को मिली. ऐसा लग रहा था, जैसे हर ग्राम पंचायत पर मेला लगा है.
प्रातः 7:30 बजे से प्रारंभ हुआ मतदान शाम 5:30 बजे खत्म हुआ. इस दौरान मासलपुर पंचायत समिति की 18 ग्राम पंचायतों मे 76.42 मतदान हुआ. इधर जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने भी रतियापुरा, भावली, मासलपुर पंचायतों में जाकर मतदान केन्द्रों का जायजा लिया.
उन्होंने पंच और सरपंच के हो रहे मतदान का निरीक्षण कर मतदान की गति के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराने की अधिकारियों को निर्देश दिए. साथ ही सभी अधिकारियों को मतदान को शांतिपूर्ण, पारदर्शिता और भयमुक्त होकर धर्य के साथ मतदान कराने और उसके पश्चात मतगणना कराने के लिए निर्देशित किया.
पढ़ें- कृषि बिल के विरोध में CM गहलोत ने राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
यह रही ग्राम पंचायतों के मतदान की स्थिति
सुबह 7:30 बजे से शुरू हुआ मतदान 5:30 बजे तक जारी रहा. इस दौरान छिटपुट घटनाओं को छोड़कर सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान हुआ. चुनाव शाखा से मिली जानकारी के अनुसार कोटा छावर में शाम 5.30 बजे तक 81.02, भावली में 64.71, चैनपुर-गाधोली में 79.82, डांडा में 81.12, डुकावली में 87.84, फतेहपुर में 58.85, गुवरेडा में 65.03, जमूरा में 81.27, कंचनपुर में 72.57, खेडिया में 75.39, खोडा में 82.21, लैदोरकला में 81.59, मासलपुर में 75.53, नारायणा में 79.49, पिपरानी में 76.68, रतियापुरा में 80.57, रूंधपुरा में 72.78 और सीलोती में 78.79 में मतदान हुआ. 18 ग्राम पंचायतों के कुल 61 हजार 416 मतदाताओं में से 46 हजार 932 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. इस प्रकार क्षेत्र मे कुल 76.42 मतदान प्रतिशत रहा.