करौली. नादौती पंचायत समिति की 30 ग्राम पंचायतों में पंचायती राज चुनाव के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने भी तैयारियां पूरी कर ली है. नादौती पंचायत समिति की 30 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच के लिए 22 जनवरी को होने वाले चुनाव में 1 लाख 11 हजार 594 मतदाता मतदान करेंगे. जिसमें 60 हजार 206 पुरुष और 51 हजार 388 महिला मतदाता हैं.
अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ गांव ढाणियों में चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. सरपंच पद के प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. कोई हाथ जोड़ रहा है तो कोई पैर पकड़ कर विकास कराने के नाम पर वोट मांग रहा है. चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए मंगलवार को पोलिंग पार्टियां ग्राम पंचायतों के लिए जिला मुख्यालय से रवाना होंगी.
पढ़ें. अलवर: पंचायती चुनाव के तीसरे चरण को लेकर रिटर्निंग अधिकारियों को ट्रेनिंग
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर मोहन लाल यादव ने बताया कि, पंचायत राज चुनाव के दूसरे चरण के लिए नादौती पंचायत समिति के 30 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा और उसी दिन देर शाम तक सरपंच के परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे. सरपंच और वार्ड पंचों के चुनाव स्वतंत्र निष्पक्ष और शांतिपूर्ण से करवाने के लिए सभी नियुक्त जोनल, एरिया मजिस्ट्रेट, और पुलिस अधिकारी अपनी सजगता से कार्य करेंगे.
उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर पानी, छाया,बिजली, रैंप, टॉयलेट, दूरभाष की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को पाबंद कर दिया गया है. अधिकारियों द्वारा मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. एसपी अनिल कुमार ने बताया कि, चुनाव में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.