करौली. पंचायती राज चुनाव 2020 के तहत प्रथम चरण की चुनाव प्रक्रिया निर्धारित समय सुबह 7.30 बजे से शुरू हो गई, जो शाम 5.30 बजे तक जारी रहेगी. प्रथम चरण में करौली की मासलपुर पंचायत समिति के 18 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच के लिए मतदान जारी है. मतदान के लिए 81 मतदान दलों का गठन किया गया है और 21 जोनल और एरिया मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं.
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए हथियारों से लैस पुलिसकर्मी तैनात हैं. मतदान केंद्रों के आसपास अनावश्यक भीड़ को दूर रखा जा रहा है. कोविड-19 के नियमों के अनुसार निर्वाचन विभाग द्वारा चुनाव को करवाया जा रहा है. लेकिन कई ग्राम पंचायतों में कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुई नजर आए. मतदान केंद्रों पर मतदाता बिना मास्क के और समूह में एकत्रित नजर आए. यानि की सोशल डिस्टेंसिंग की अवलेहना करते हुए नजर आए.
यह भी पढ़ें: जालोर: सरनाऊ पंचायत समिति के 12 ग्राम पंचायतों में मतदान जारी, मतदाताओं में उत्साह
हालांकि मतदान अधिकारी और पुलिसकर्मी मतदाताओं से अपील करते हुए नजर आए. फिर भी ग्रामीण कोरोना के प्रति लापरवाह बने रहे. निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 12 बजे तक 18 ग्राम पंचायतों मे 39.67 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस बार कोरोना को देखते हुए एक मतदान केंद्र पर 900 मतदाता को ही प्रवेश दिया गया है. खास बात यह है कि अबकी बार मतदान का समय एक घंटा अतिरिक्त बढ़ाया गया है.
बता दें कि पंचायत चुनाव 2020 के प्रथम चरण में करौली की मासलपुर पंचायत समिति की 18 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच का मतदान हो रहा है, जिसमें 61 हजार 416 मतदाता गांव की सरकार चुनने के लिए वोटिंग कर रहे हैं.