करौली. जिला के कलेक्ट्रेट सभागार में रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी नन्नूमल पहाड़िया ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के पोस्टर का भी विमोचन किया.
जिला निर्वाचन अधिकारी नन्नुमल ने बताया की मतदाता जागरूकता कार्यक्रम 1 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक आयोजित किया जायेगा. जिसमें बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करने के साथ ही मतदाता सूचियों में दर्ज मतदाताओं के सत्यापन की कार्यवाही भी करेंगे.
यह भी पढ़े: सांसद किरोड़ी लाल मीणा का धरना समाप्त, सरकार व प्रशासन ने मानी सभी मांगे
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य है कि मतदाता सूची में पात्र व्यक्तियों का पंजीकरन हो और मतदाता सूची में किसी भी स्थानान्तरित, मृत मतदाता का नाम सूची में ना रहे और त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार की जा सके.
उन्होंने बताया कि मतदाता स्वयं अपनी और अपने परिवार की मतदाता सूची में दर्ज प्रविष्टियों के सत्यापन का कार्य एंड्रॉयड मोबाईल द्वारा भी कर सकता है. इसके लिये आयोग द्वारा सुविधा उपलब्ध कराई गई है. जिसके अंतर्गत मतदाता एंड्राईड मोबाईल एप ’’वोटर हैल्पलाईन’’ को डाउनलोड कर, एनवीएसपी पोर्टल पर रजिस्टेशन करके, प्रविष्टियों का सत्यापन का कार्य कर सकते है.
यह भी पढ़े: पत्नी की ख्वाहिश पूरी करने के लिए रिटायरमेंट के बाद हेलीकॉप्टर से घर पहुंचा ये टीचर
मतदाता क्षेत्र में संचालित होने वाले कॉमन सर्विस सेन्टर पर जाकर भी मतदाता सत्यापन कर सकता है. दस्तावेजों का स्केनिंग दो रुपये निर्धारित किया गया है. इसी प्रकार मतदाता एसडीएम कार्यालय में स्थापित मतदाता सुविधा केन्द्र पर जाकर भी सत्यापन करा सकते हैं. जो व्यक्ति 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका है और उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है वो भी सुविधाओं के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए आवेदन करवा सकते हैं.
इस कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार, एसडीएम करौली मुनिदेव यादव, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.