करौली. सपोटरा के गज्जूपुरा में पांच दिन पूर्व एक युवती की हुई हत्या में आरोपियों की गिफ्तारी नहीं होने पर परिजन एसडीएम कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए.
परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक धरने पर बैठने का फैसला लिया. पीड़ित परिजनों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए. इस मौके पर रविन्द्र,बाबू,रमेश, राधे,ऋषि, रामकेश आदि पीड़ित परिजन धरने पर बैठे.
ग्रामीण रविन्द्र शर्मा ने बताया कि पांच दिन पूर्व ग़ज़्ज़ुपुरा निवासी पूजा मीना का शव पेड़ पर लटका मिला. ग्रामीणों और पीड़ित परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया. लेकिन मंगलवार को पांच बाद भी प्रशासन आरोपियों को गिरफ्तार नही कर सका, जिस पर पीड़ित के परिजन अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए.
पीडितों की जिला प्रशासन से मांग है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए. अगर प्रशासन ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नही किया तो आंदोलन किया जाएगा.