ETV Bharat / state

करौलीः पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नहीं की कार्रवाई तो दुष्कर्म पीड़िता ने जहर खाकर दी जान - हिंडौन सिटी में दुष्कर्म

करौली के हिंडौन सिटी क्षेत्र की एक गांव निवासी दुष्कर्म पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने से परेशान होकर विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. पीड़िता ने 15 दिन पहले सदर थाने में मामला दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की थी.

Suicide in Karauli, rape victim Suicide
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नहीं की कार्रवाई तो दुष्कर्म पीड़िता ने जहर खाकर दी जान
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 9:12 PM IST

हिंडौन सिटी (करौली). सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी दुष्कर्म पीड़िता की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने 15 दिन में आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया. ऐसे में परेशान होकर शनिवार को पीड़िता ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी. पुलिस ने मृतका का तीन डॉक्टरों के बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया है और शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नहीं की कार्रवाई तो दुष्कर्म पीड़िता ने जहर खाकर दी जान

सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी एक 65 वर्षीय महिला ने गत 20 अगस्त को सदर थाने में दुष्कर्म के आरोप की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें कटकड गांव की ढाणी बीच का पुरा निवासी 60 वर्षीय रामेश्वर मीना पुत्र जोधाराम मीना को नामजद किया गया था. पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि उस दिन आरोपी रामेश्वर मीना उसे नामांतकरण खुलवाने के लिए बाइक से हिंडौन लाया था. हिंडौन में पटवारी से मिलने के बाद वह बाइक से वापस गांव ले जा रहा था, तभी रास्ते में लघुशंका जाने के लिए वह रुकी तो रामेश्वर भी पीछे से खेत में आ गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.

पढ़ें- दौसाः पति ने पत्नी की हत्या कर जमीन में गाड़ा शव, पुलिस ने किया बरामद

इसकी रिपोर्ट पीड़िता ने सदर थाने में दर्ज करा दी थी, लेकिन पुलिस ने घटना को 15 दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की. इससे दुखी होकर शनिवार को पीड़िता ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली.

पढ़ें- दौसा: महुआ में महिला की हत्या का मामला, पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लिया

डीएसपी किशोरी लाल ने बताया कि मृतका के परिजनों ने जानकारी दी कि दुष्कर्म के आरोप की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद से ही आरोपी और उसके परिजन राजीनामा करने के लिए दबाव बना रहे थे. ऐसे में शनिवार को अचानक पीड़िता ने विषाक्त पदार्थ खा लिया और जान दे दी. डीएसपी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस राजकीय अस्पताल पहुंची और शव का तीन डॉक्टरों के बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हिंडौन सिटी (करौली). सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी दुष्कर्म पीड़िता की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने 15 दिन में आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया. ऐसे में परेशान होकर शनिवार को पीड़िता ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी. पुलिस ने मृतका का तीन डॉक्टरों के बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया है और शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नहीं की कार्रवाई तो दुष्कर्म पीड़िता ने जहर खाकर दी जान

सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी एक 65 वर्षीय महिला ने गत 20 अगस्त को सदर थाने में दुष्कर्म के आरोप की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें कटकड गांव की ढाणी बीच का पुरा निवासी 60 वर्षीय रामेश्वर मीना पुत्र जोधाराम मीना को नामजद किया गया था. पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि उस दिन आरोपी रामेश्वर मीना उसे नामांतकरण खुलवाने के लिए बाइक से हिंडौन लाया था. हिंडौन में पटवारी से मिलने के बाद वह बाइक से वापस गांव ले जा रहा था, तभी रास्ते में लघुशंका जाने के लिए वह रुकी तो रामेश्वर भी पीछे से खेत में आ गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.

पढ़ें- दौसाः पति ने पत्नी की हत्या कर जमीन में गाड़ा शव, पुलिस ने किया बरामद

इसकी रिपोर्ट पीड़िता ने सदर थाने में दर्ज करा दी थी, लेकिन पुलिस ने घटना को 15 दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की. इससे दुखी होकर शनिवार को पीड़िता ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली.

पढ़ें- दौसा: महुआ में महिला की हत्या का मामला, पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लिया

डीएसपी किशोरी लाल ने बताया कि मृतका के परिजनों ने जानकारी दी कि दुष्कर्म के आरोप की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद से ही आरोपी और उसके परिजन राजीनामा करने के लिए दबाव बना रहे थे. ऐसे में शनिवार को अचानक पीड़िता ने विषाक्त पदार्थ खा लिया और जान दे दी. डीएसपी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस राजकीय अस्पताल पहुंची और शव का तीन डॉक्टरों के बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.