करौली. पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक के खिलाफ बड़ी कारवाई का खुलासा किया (smack smugglers arrested in Karauli) है. पुलिस ने 250 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जब्त स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 40 लाख रुपए बताई जा रही है.
गिरफ्तार एक तस्कर मध्यप्रदेश का है. पुलिस आरोपी से पुछताछ में जुटी है. आरोपी पहले भी अवैध स्मैक की तस्करी करते हुए पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. पुलिस अधीक्षक मृदृल कच्छावा ने बताया कि Operation Flush Out के तहत मुख्य तस्कर चैनसिंह सोंदिया पुत्र चन्दरसिंह निवासी सैमली शंकर थाना श्यामगढ जिला मन्दसौर मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया है. वहीं उसके साथी रामवतार पुत्र रामेश्वर गुर्जर निवासी खेडला थाना सलेमपुर जिला दौसा भी पुलिस की गिरफ्त में है. दोनों के पास से कुल 250 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक और परिवहन में उपयोग लाई गई बाइक जब्त की गई है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ स्मैक के कारोबार में लिप्त अन्य लोगों के बारे में कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. कई प्रमुख अवैध मादक पदार्थ तस्करों के नाम सामने आने की संभावना है.