करौली. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि गुरुवार को जिलेभर में मनाई गई. शहर के महात्मा ज्योतिबा फुले स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में करौली विधायक लाखन सिंह, सभापति अजय प्रजापत, कांग्रेसी नेता कन्हैया लाल शर्मा, स्कूल के संचालक प्रेम सिंह माली सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी के चित्रपट पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको नमन किया. साथ ही स्वर्गीय राजीव गांधी के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया. इस दौरान सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर सपोटरा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष मनकेश मीना कानापुरा के नेतृत्व में अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किये गये. इस दौरान मनकेश मीणा ने बताया कि राजीव गांधी भारत में सूचना क्रांति के जनक माने जाते हैं. देश के कंप्यूटराइजेशन और टेलीकम्युनिकेशन क्रांति का श्रेय उन्हें ही जाता है.
पढ़ें- हनुमान बेनीवाल ने चिकित्सा मंत्री और मुख्य सचिव को लिखा पत्र...
केकड़ी में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर किया गया मास्क का वितरण
वहीं अजमेर की केकड़ी में भी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से तीन बत्ती चैराहे पर सामाजिक सरोकार के कार्य के साथ मनाई गई. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोरोना संक्रमण के तहत आने जाने वाले राहगीरों व आम लोगों को मास्क वितरित किए. इससे पूर्व सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए कांग्रेस पदाधिकारियों ने स्वर्गीय राजीव गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष निर्मल चैधरी, जिला महामंत्री रतन पंवार सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.