करौली. जिले में रविवार को कृषि कार्य करते समय बिजली का तार टूटकर गिरने से एक किसान उसकी चपेट में आ गया. किसान की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस की मौजूदगी में किसान के शव की पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है.
मामला करणपुर थानान्तर्गत अरौरा गांव का है. जहां कृषि कार्य करते समय बिजली का तार टूटकर गिरने से किसान झुलस गया. किसान को सीएचसी मंडरायल में भर्ती करवाया गया. मंडरायल थाने के पुलिस उपनिरीक्षक प्रहलाद सिंह ने बताया कि अरोरा गांव निवासी रूप सिंह मीणा अपने खेतों पर कृषि कार्य कर रहा था. तभी अचानक से बिजली का तार टूट कर उससे टच हो गया. जिसके कारण वह अचेत हो गया. ग्रामीणों ने युवक को सीएचसी मंडरायल में भर्ती कराया. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- जालोर बस अग्निकांड: जिंदा जले 6 लोग, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की सहायता देगी सरकार
चिकित्सकीय टीम से युवक के शव की पोस्टमार्टम करवा कर पुलिस ने शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच पडताल में जुट गई है. युवक की मौत हो जाने से परिजनों में रो-रोकर कोहराम मचा हुआ है.