हिण्डौन सिटी (करौली). कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिले में लगाए गए लॉकडाउन के बाद यातायात पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है. यातायात पुलिस ने सोमवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर अनावश्यक घूमते हुए 30 बाइक सवारों के चालान काटे. इसी के साथ पुलिस ने लोगों को लॉकडाउन के चलते घरों पर ही रहने की हिदायत दी.
ये पढ़ें- SPECIAL: लॉकडाउन की मार, फूल और किसानों के चेहरे दोनों मुरझाए
यातायात प्रभारी लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि शहर में पुलिस पूरी सतर्कता के साथ प्रदेश में लगे लॉकडाउन की पालना कराने में लगी हुई है. शहर में दुकान बन्द है, आवश्यक कार्य होने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. उन्होंने बताया कि बाइक पर अनावश्यक घूम रहे 30 लोगों के खिलाफ चालान काटे गए हैं.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़: लॉकडाउन में पुलिस ने बरती सख्ती, जब्त किए वाहन
यातायात पुलिस चालान काटने के बाद लोगों से घरों में रुकने की अपील भी कर रही है. इसके अलावा में पिछले दिनों में बिना कागजात, बिना हेलमेट के सैंकड़ों बाइक को जब्त किया है. वहीं राज्य सरकार ने जो एडवाइजरी जारी की है, पुलिस उसकी पूरी तरह से पालना कराने का प्रयास कर रही है.