करौली. कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन के आदेश जारी किए हैं. लेकिन इसके बावजूद लोग बाजारों में घूमते-फिरते नजर आ रहे हैं. जिन्हें रोकने के लिए पुलिस को भी मशक्कत करनी पड़ रही है. दूसरी तरफ करौली शहर के दंग मोहल्ला वार्ड नं 19 और चटीकना के वार्ड नं 29 गली के लोगों ने पूरी तरह से गली को ही आइसोलेट कर लिया है. गली में ना कोई बाहर से आ सकता है और ना ही कोई बाहर जा सकता है. लोगों ने फैसला लेते हुए गली के दोनों मुहानों को बांस के डंडे और बैरीकेट्स लगाकर बंद किया है.
बता दें कि कोरोना वायरस से बचाव का सबसे बेहतरीन उपाय इस समय सामाजिक दूरी है. एक दूसरे के संपर्क ना आना ही महत्वपूर्ण है. यही वजह है कि बाजारों में भीड़ ना हो और लोग एक दूसरे के संपर्क में ना आएं. जिससे इस कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. जिसका पालन करते हुए करौली शहर के चटीकना मोहल्ला और दंग गली के रहवासियों ने गली को पूरी तरह से बंद कर दिया है.
पढ़ें: अलवर के लोगों का बड़ा कदम, मोहल्लों के रास्तों को किया बंद
ड्यूटी पर तैनात रहेंगे दो युवक
खास बात यह है कि गली में कोई बाहरी व्यक्ति अंदर ना आए और गली से बेवजह बाहर ना जा सके. इसके लिए समय निर्धारित करते हुए दो- दो युवकों की ड्यूटी भी लगाई गई है. वार्ड नंबर 19 दंग गली मोहल्ले के निवासी समाजसेवी बबलू शुक्ला ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण लॉकडाउन के आदेश जारी किए गए हैं. ऐसे में प्रशासन की ओर से भी घरों में रहने की अपील की जा रही है.
पढ़ें- SPECIAL: अजमेर की पहली ऐसी ग्राम पंचायत जहां CCTV से हो रही है निगरानी
इसके बावजूद अनेक लोग गलियों के रास्तों से बाइकों से आवागमन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस से बचने के लिए गली को ही गलियारा बना लिया था. इस पर मोहल्ले की मुख्य गली के प्रवेश द्वार सहित अन्य स्थानों पर अवरोधक लगाए हैं. साथ ही तीन प्रवेश रास्तों पर दो-दो युवक तीन-तीन घंटे के लिए बैठा दिए हैं. जिससे ना तो किसी की अनावश्यक आवाजाही हो और ना ही मोहल्ले वालों को कोई जरूरी कार्य में जाने में परेशानी का सामना करना पड़े.
खाद्य सामग्री की आपूर्ति के दौरान खोला जाएगा रास्ता
जरूरतमंदों को प्रशासनिक स्तर से पहुंचने वाली खाद्य सामग्री के वाहनों के आने-जाने के लिए एक रास्ता अस्थाई तौर पर बना रखा है, जो बंद रहता है. खाद्य सामग्री आने पर वह रास्ता खोल दिया जाता है. बबलू शुक्ला ने बताया कि पहले पूरे वार्ड को सैनिटाइज किया गया. साथ ही सामूहिक रूप से पूरे वार्ड की सफाई की गई.
वार्ड नंबर 29 के लोगों ने भी लगाए बैरिकेट्स, वार्ड नंबर 29 चटीकना मोहल्ले के लोगों ने भी इसी प्रकार अपने गली मोहल्ला में ऐसा ही कुछ कर रखा है. लोगों के वाहनों से गलियों के जरिए आवाजाही बंद करने के लिए मोहल्ले के युवाओं ने भी बांस के डंडो बल्लियों से रास्ते में वाहनों का आवागमन बंद कर दिया है. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि अनावश्यक रूप से गलियों से निकलने वाले वाहनों को रोकने की खातिर रास्ते में अवरोधक लगाए हैं. ताकि लोग लॉकडाउन की पालना कर सकें.
वहीं किसी को आवश्यक काम से बाहर जाना तो दूसरे रास्ते से आसानी ने आ-जा सकता है. लोगों ने कहा कि लॉकडाउन की पालना के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है. पुलिसकर्मी और पुलिस की गाड़ी इधर से निकलती तो अनावश्यक बाहर सड़कों पर घूमने वाले इन गलियों में छुप जाते थे और बाद में फिर सड़क पर आ जाते थे. इस कारण गली के प्रवेश पर अवरोध लगाकर बंद किया गया है.