ETV Bharat / state

करौली: कोरोना की भेंट चढ़ा ईद-उल-फितर का त्यौहार...लोगों ने घरों पर की नमाज अदा - Eid ul Fitr in Karauli

करौली जिले में रमजान के एक माह तक इबादत और रोजे रखने के बाद रोजेदारों के इनाम का दिन ईद-उल-फितर शुक्रवार को घरों में सादगीपूर्ण माहौल में अकीदत से मनाया गया. इस दौरान मुस्लिम समाज के लोग गले मिलने की जगह केवल फोन और देश विदेश में रह रहे अपने परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से ही एक दूसरे को मुबारकबाद देते हुए नजर आएं.

karauli latest news  rajasthan latest news
कोरोना की भेंट चढ़ा ईद उल फितर का त्यौहार
author img

By

Published : May 14, 2021, 8:19 PM IST

करौली. जिले में ईद-उल-फितर शुक्रवार को लोगों ने अपने घरों में सादगीपूर्ण माहौल में अकीदत से मनाया. वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण इस बार रोजेदार ईद की नमाज के बाद मुसाफा और गले मिलने की जगह केवल फोन और परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से ही एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हुए नजर आएं.

जिला मुख्यालय सहित सपोटरा, मंडरायल, हिण्डौन, टोडाभीम, बालघाट क्षेत्र में माहे रमजान में एक माह तक इबादत और रोजे रखने के बाद रोजेदारों के इनाम का दिन ईद-उल-फितर शुक्रवार को घरों में सादगीपूर्ण माहौल में अकीदत से ईद मनाई गई.

पढ़ें: HC ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी मामले में एमबीबीएस छात्र की जमानत याचिका की खारिज

बता दें कि शुक्रवार सुबह मोरडा गांव में 300 वर्ष पुरानी ईदगाह में केवल 5 लोगों ने ही नमाज अदा की. जहां आज ईदगाह परिसर कोरोना संकट के चलते सूना नजर आया. मुस्लिम बंधुओं ने लॉकडाउन की पालना करते हुए घरों में रहते हुए नमाज पढ़ी.

karauli latest news  rajasthan latest news
कोरोना की भेंट चढ़ा ईद उल फितर

हालांकि पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा. थाना प्रभारी ईशवर सिंह गुर्जर, एएसआई नरेंद्र सिंह मुस्लिम बहुल इलाकों में जाकर समुदाय के बंधुओं को ईद की मुबारकबाद देने के साथ ही लॉकडाउन की पालना करने के लिए शुक्रिया अदा किया. इसी तरह बालघाट जामा मस्जिद में मुस्लिम बंधुओं को पूरे रमजान माह के दौरान पुलिस का सहयोग करने और घरों में रहते हुए पर्व मनाए जाने को लेकर आभार व्यक्त किया. उनके साथ अन्य कई पुलिस अधिकारी भी रहे.

करौली. जिले में ईद-उल-फितर शुक्रवार को लोगों ने अपने घरों में सादगीपूर्ण माहौल में अकीदत से मनाया. वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण इस बार रोजेदार ईद की नमाज के बाद मुसाफा और गले मिलने की जगह केवल फोन और परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से ही एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हुए नजर आएं.

जिला मुख्यालय सहित सपोटरा, मंडरायल, हिण्डौन, टोडाभीम, बालघाट क्षेत्र में माहे रमजान में एक माह तक इबादत और रोजे रखने के बाद रोजेदारों के इनाम का दिन ईद-उल-फितर शुक्रवार को घरों में सादगीपूर्ण माहौल में अकीदत से ईद मनाई गई.

पढ़ें: HC ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी मामले में एमबीबीएस छात्र की जमानत याचिका की खारिज

बता दें कि शुक्रवार सुबह मोरडा गांव में 300 वर्ष पुरानी ईदगाह में केवल 5 लोगों ने ही नमाज अदा की. जहां आज ईदगाह परिसर कोरोना संकट के चलते सूना नजर आया. मुस्लिम बंधुओं ने लॉकडाउन की पालना करते हुए घरों में रहते हुए नमाज पढ़ी.

karauli latest news  rajasthan latest news
कोरोना की भेंट चढ़ा ईद उल फितर

हालांकि पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा. थाना प्रभारी ईशवर सिंह गुर्जर, एएसआई नरेंद्र सिंह मुस्लिम बहुल इलाकों में जाकर समुदाय के बंधुओं को ईद की मुबारकबाद देने के साथ ही लॉकडाउन की पालना करने के लिए शुक्रिया अदा किया. इसी तरह बालघाट जामा मस्जिद में मुस्लिम बंधुओं को पूरे रमजान माह के दौरान पुलिस का सहयोग करने और घरों में रहते हुए पर्व मनाए जाने को लेकर आभार व्यक्त किया. उनके साथ अन्य कई पुलिस अधिकारी भी रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.