करौली. राजस्थान के करौली नगर परिषद में शुक्रवार को नवनिर्वाचित सभापति रशीदा खातून ने अपना पदभार ग्रहण किया. नगर परिषद आयुक्त नरसी लाल ने सभापति को पुष्पगुच्छ भेंट कर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. इसके साथ ही उनको पदभार गृहण करवाया. पदभार ग्रहण समारोह में करौली विधायक लाखन सिंह, उपसभापति सुनील सैनी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हाजी रुखसार अहमद, सभापति पुत्र अमीनुद्दीन सहित नवनिर्वाचित पार्षद और शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे.
करौली विधायक लखन सिंह ने बताया कि नगर परिषद की नवनिर्वाचित सभापति और उपसभापति ने आज अपना पदभार ग्रहण किया है. विधायक ने कहा कि करौली पिछड़ा हुआ क्षेत्र है. आने वाले 5 सालों में शहर में सड़क, नाली, बिजली, पानी की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. नगर परिषद में बजट की कमी है सरकार से बात करके बजट की कमी को दूर किया जाएगा.
पढ़ें : करौली में सड़क हादसा, बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत
विधायक ने कांग्रेस का बोर्ड बनने पर करौली की जनता और पार्षदों का आभार व्यक्त किया. इस दौरान नगर परिषद परिसर में आयोजित समारोह में नवनिर्वाचित पार्षदों का भी माला पहनाकर स्वागत किया गया. नगर परिषद सभापति रशीदा खातून ने कहा कि जनता ने उनको जो मान सम्मान दिया है उसके लिए सदैव आभारी रहेंगी. सभापति ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि नगर परिषद इलाके का विकास करवाया जाएगा. परिषद क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क, साफ सफाई जैसी समस्याओं से जनता को निजात दिलवाई जाएगी.