ETV Bharat / state

नोटबंदी के 3 साल: करौली में बैंक मैनेजर रहे एचके मीणा ने बताए कैसे रहे वो दिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 3 साल पहले की गई नोटबंदी भला किसे याद नहीं होगी. अब नोटबंदी को 3 साल पूरे हो गए है. उस समय लोगों को खासी दिक्कतें हुई थी. जिसके बाद सरकार की ओर से दावा किया गया था कि इसके कुछ समय बाद परिणाम सामने आएंगे. इसे लेकर ईटीवी भारत की ओर से अलग-अलग क्षेत्रों में इसके प्रभाव को लेकर जानकारी जुटाई गई. जिसमें करौली में टीम ने इस मुद्दे को लेकर बैंकर्स से बात की.

नोटबंदी को 3 साल पूरे, 3 years of notebandi
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 7:20 PM IST

करौली. 8 नवम्बर 2016 को नोटबंदी के तीन साल पूरे हो गये हैं. नोटबंदी के दौरान देखा गया था की घरों में शादी और लाख मुश्किलों के बावजूद देश की जनता ने सरकार के इस फैसले का खुलकर स्वागत किया था. नोटबंदी के 3 साल पूरे होने पर बैंक अधिकारियों ने ईटीवी भारत से खास चर्चा करते हुए कहा की नोटबंदी के दौरान लोगों को समस्या का सामना तो करना ही पड़ा, क्योंकि उस वक्त घरों में शादी का माहौल था. ऐसे में लोगों को 10 से 12 दिन तो बहुत ही परेशानी का सामना करना. लेकिन उसके बाद आरबीआई के मापदंडों के अनुसार आम राय बनी की शादी के कार्ड दिखाकर एसडीएम की अनुमति के बाद नोटबंदी के दौरान शादी वाले घरों में समस्या को बैंक अधिकारियों ने हल किया.

नोटबंदी के 3 साल पूरे होने पर करौली में बैंक मैनेजर रहे एचके मीणा से खास बातचीत

पढ़ें- नोटबंदी के 3 साल: जानिए कोटा प्रॉपर्टी कारोबारियों का हाल

वर्तमान में बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान करौली में निदेशक के पद पर कार्यरत एचके मीणा ने ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए बताया की नोटबंदी के दौरान करणपुर बैक में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत था. तीन साल पहले जैसे ही नोटबंदी की घोषणा हुई. लोगों की बैंक में दूर- दूर तक लाइन देखने को मिली. उस समय शादी-विवाह का भी सीजन था. ऐसे मे ज्यादातर भीड़ शादी वाले लोगों की रहती थी. नोटबंदी के चलते यह लोग काभी परेशान नजर आते थे. ऐसे में कई लोगों ने अपनी परेशानी जाहिर की थी.

पढ़ें- नोटबंदी के 3 साल होने पर जोधपुर के युवा और व्यापारियों की प्रतिक्रिया..जानिए क्या कहा

खास बातचीत में एचके मीणा ने बताया कि लेकिन हम भी क्या करे. आरबीआई के मापदंडों के अनुसार ही कैश दे सकते थे. ऐसे में लोगों को 10-12 दिन तो परेशानी का सामना करना ही पड़ा. फिर शादी वाले लोगों के लिए आरबीआई ने नोटिफिकेशन जारी किया गया. जिसमें आम राय बनी की एसडीएम के यहां पर जाकर शादी का कार्ड दिखाकर अनुमती लेने के बाद लिमिटेड कैश देने का प्रावधान रखा गया. इस तरह शादी वाले परिवारों की सहायता की गई. वहीं उन्होंने बताया कि काश्तकारों के लिए कृषि कार्य के लिए खाद बीज के लिए भुगतान कम मिल रहा था. ऐसे में यह तय कर लिया की जो भी काश्तकार बैंक में आएगा. उसको पैसे जरूर देंगे चाहे कम पैसे दें. जिससे किसी भी काश्तकार का काम प्रभावित नहीं हो. बैकर्स ने अपना पूरा प्रयास किया की किसी भी आदमी का कितना भी पैसा हिस्सा में आए. लेकिन हमने बराबर बांट कर सबको पैसा निकाल कर दिया.

पढ़ें- नोटबंदी के 3 साल: उद्योग मंत्री मीणा ने कहा- नोटबंदी और GST से प्रदेश का बड़ा नुकसान, 60 फीसदी व्यापार ठप

बैंक अधिकारी ने युवती का नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया की उस समय एक युवती की शादी थी और उसके हाथ में मेहंदी लगी हुई थी. वह बैंक में मेरे पास पहुंची. और अपनी पीड़ा जाहिर की. जिस पर आरबीआई के निकाले गए मापदंडों के अनुसार एसडीएम की अनुमति लेकर नियमानुसार पैसा निकालकर सहायता की. पैसा लेकर युवती की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. आज भी हम नोटबंदी के उस दौर की फीलिंग को महसूस करते है.

करौली. 8 नवम्बर 2016 को नोटबंदी के तीन साल पूरे हो गये हैं. नोटबंदी के दौरान देखा गया था की घरों में शादी और लाख मुश्किलों के बावजूद देश की जनता ने सरकार के इस फैसले का खुलकर स्वागत किया था. नोटबंदी के 3 साल पूरे होने पर बैंक अधिकारियों ने ईटीवी भारत से खास चर्चा करते हुए कहा की नोटबंदी के दौरान लोगों को समस्या का सामना तो करना ही पड़ा, क्योंकि उस वक्त घरों में शादी का माहौल था. ऐसे में लोगों को 10 से 12 दिन तो बहुत ही परेशानी का सामना करना. लेकिन उसके बाद आरबीआई के मापदंडों के अनुसार आम राय बनी की शादी के कार्ड दिखाकर एसडीएम की अनुमति के बाद नोटबंदी के दौरान शादी वाले घरों में समस्या को बैंक अधिकारियों ने हल किया.

नोटबंदी के 3 साल पूरे होने पर करौली में बैंक मैनेजर रहे एचके मीणा से खास बातचीत

पढ़ें- नोटबंदी के 3 साल: जानिए कोटा प्रॉपर्टी कारोबारियों का हाल

वर्तमान में बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान करौली में निदेशक के पद पर कार्यरत एचके मीणा ने ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए बताया की नोटबंदी के दौरान करणपुर बैक में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत था. तीन साल पहले जैसे ही नोटबंदी की घोषणा हुई. लोगों की बैंक में दूर- दूर तक लाइन देखने को मिली. उस समय शादी-विवाह का भी सीजन था. ऐसे मे ज्यादातर भीड़ शादी वाले लोगों की रहती थी. नोटबंदी के चलते यह लोग काभी परेशान नजर आते थे. ऐसे में कई लोगों ने अपनी परेशानी जाहिर की थी.

पढ़ें- नोटबंदी के 3 साल होने पर जोधपुर के युवा और व्यापारियों की प्रतिक्रिया..जानिए क्या कहा

खास बातचीत में एचके मीणा ने बताया कि लेकिन हम भी क्या करे. आरबीआई के मापदंडों के अनुसार ही कैश दे सकते थे. ऐसे में लोगों को 10-12 दिन तो परेशानी का सामना करना ही पड़ा. फिर शादी वाले लोगों के लिए आरबीआई ने नोटिफिकेशन जारी किया गया. जिसमें आम राय बनी की एसडीएम के यहां पर जाकर शादी का कार्ड दिखाकर अनुमती लेने के बाद लिमिटेड कैश देने का प्रावधान रखा गया. इस तरह शादी वाले परिवारों की सहायता की गई. वहीं उन्होंने बताया कि काश्तकारों के लिए कृषि कार्य के लिए खाद बीज के लिए भुगतान कम मिल रहा था. ऐसे में यह तय कर लिया की जो भी काश्तकार बैंक में आएगा. उसको पैसे जरूर देंगे चाहे कम पैसे दें. जिससे किसी भी काश्तकार का काम प्रभावित नहीं हो. बैकर्स ने अपना पूरा प्रयास किया की किसी भी आदमी का कितना भी पैसा हिस्सा में आए. लेकिन हमने बराबर बांट कर सबको पैसा निकाल कर दिया.

पढ़ें- नोटबंदी के 3 साल: उद्योग मंत्री मीणा ने कहा- नोटबंदी और GST से प्रदेश का बड़ा नुकसान, 60 फीसदी व्यापार ठप

बैंक अधिकारी ने युवती का नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया की उस समय एक युवती की शादी थी और उसके हाथ में मेहंदी लगी हुई थी. वह बैंक में मेरे पास पहुंची. और अपनी पीड़ा जाहिर की. जिस पर आरबीआई के निकाले गए मापदंडों के अनुसार एसडीएम की अनुमति लेकर नियमानुसार पैसा निकालकर सहायता की. पैसा लेकर युवती की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. आज भी हम नोटबंदी के उस दौर की फीलिंग को महसूस करते है.

Intro:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 3 साल पहले की गई नोटबंदी भला किसे याद नहीं होगी. अब इसे 3 साल पूरे हो गए है. उस समय लोगों को खासी दिक्कतें हुई थी. जिसके बाद सरकार की ओर से दावा किया गया था कि इसके कुछ समय बाद परिणाम सामने आएंगे. इसे लेकर ईटीवी भारत की ओर से अलग-अलग क्षेत्रों में इसके प्रभाव को लेकर जानकारी जुटाई गई. जिसमें करौली में टीम ने इस मुद्दे को लेकर बैंकर्स से बात की.


Body:नोटबंदी के 3 साल, करौली में बैंकर्स ने बताए प्रभाव

करौली

8 नवम्बर को नोटबंदी के तीन साल पूरे हो गये हैं. नोटबंदी के दौरान देखा गया था की घरो मे शादी और लाख मुश्किलों के बावजूद देश की जनता ने सरकार के इस फैसले का खुलकर स्वागत किया था. नोटबंदी के 3 साल पूरे होने पर बैंक अधिकारियों ने ईटीवी भारत से खास चर्चा करते हुए कहा की नोटबंदी के दोरान लोगो को समस्या का सामना तो करना ही पडा.क्योंकि उस समय किसी स्वयं की शादी थी.तो किसी के परिजन की.ऐसे मे लोगो को 10 से 12 दिन तो बहुत ही परेशानी का सामना करना. लेकिन उसके बाद आरबीआई के मापदंडों के अनुसार आम राय बनी की शादी के कार्ड दिखाकर एसडीएम की अनुमति के बाद नोटबंदी के दोरान शादी वाले घरो मे समस्या को बैक अधिकारियों ने हल किया..

वर्तमान मे बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान करौली मे निदेशक के पद पर कार्यरत एचके मीणा ने ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए बताया की नोटबंदी के दोरान करणपुर बैक मे शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत था.तीन साल पहले जैसे ही नोटबंदी की घोषणा हुई.लोगो की बैक मे दुर दुर तक लाईने लगी रहती है.उस समय शादी-विवाह का भी सीजन था.ऐसे मे ज्यादातर भीड शादी वाले लोगो की रहती थी.नोटबंदी के चलते यह लोग काभी परेशान नजर आते थे.ऐसे मे कही लोग परेशानी जाहिर करते थे.
लेकिन हम भी क्या करे.आरबीआई के मापदंडों के अनुसार ही कैश दे सकते थे.ऐसे मे लोगो को 10-12 दिन तो परेशानी का सामना करना ही पडा.फिर शादी वाले लोगो के लिए आरबीआई ने नोटीफिकेशन जारी किया गया.जिसमे आम राय बनी की एसडीएम के यहा पर जाकर शादी का कार्ड दिखाकर अनुमती लेने के बाद लिमिटेड कैश देने का प्रावधान रखा गया.इस तरह बेकर्सो ने शादी वाले परिवारों की सहायता की. काश्तकारों के लिए कृषि कार्य के लिए खाद बीज के लिए पेमेंट कम मिल रहा था. ऐसे में पैसे की रासलिंग कर दी. और यह तय कर लिया की जो भी कास्तकार बैंक में आएगा.उसको पैसे जरूर देंगे चाहे कम पैसे दे. जिससे किसी भी काश्तकार का काम प्रभावित नहीं हो. बैकर्सो ने अपना पूरा प्रयास किया की किसी भी आदमी का कितना भी पैसा हिस्सा मे आए. लेकिन हमने बराबर बांट कर सबको पैसा निकाल कर दिया.. बैंक अधिकारी ने लड़की का नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया की उस समय एक लड़की की शादी थी और उसके हाथ में मेहंदी लगी हुई थी. वह बैंक में मेरे पास पहुंची. और अपनी पीड़ा जाहिर की. जिस पर आरबीआई के निकाले गए मापदंडों के अनुसार एसडीएम की अनुमति लेकर लडकी को नियमानुसार पैसा निकालकर सहायता की. पैसा लेकर लड़की की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. आज भी हम नोटबंदी के उस दौर की फिलिग को महसूस करते है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.