करौली. जिले में 7वीं आर्थिक गणना का मोबाइल एप्प के माध्यम से सर्वे होगा. जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार आर्थिक और सांख्यिकी निदेशालय जयपुर की ओर सेआर्थिक गणना किये जाने के संबंध मे शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर सातवीं आर्थिंक गणना का शुभारंभ किया.
जिला कलक्टर ने सभी को इस राष्ट्रीय कार्य को सम्पन्न करने के लिये अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा की इस कार्य को पूरी संजीदगी के साथ सम्पन्न करेगें. समें कोई भी उद्यम और क्रिया गणना नही छूटे इसका विशेष ध्यान रखें.
पढ़ें- अलवर में थाने की दीवार कूदकर भागा आरोपी
यह गणना का कार्य सीएससी (कामन सर्विस सेन्टर) के माध्यम से नियुक्त प्रगणक एवं पर्यवेक्षक के की ओर से के माध्यम से जिले मे 3 माह में आर्थिक गणना सम्पन्न की जायेगी. सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक ओमप्रकाश मीना ने बताया की जिले मे सातवीं आर्थिक गणना किये जाने के संबंध मे आज कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया है.इसमे आर्थिक गतिविधियों का शतप्रतिशत डॉट टू डॉट सर्वे किया जायेगा.
इसकी नोडल एजेंसी सीएसी होगी..यह पूरा सर्वे पेपरलेस होगा. मोबाइल एप्प के माध्यम से सर्वे होगा. तीन माह मे जिले मे पुरा सर्वे किया जायेगा. इस दौरान सीएससी के संभागीय प्रबंधक चेतन सिंह, सूचना विज्ञान अधिकारी अनिल जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें.