हिंडौन सिटी (करौली). जिले के राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई ने तीन पदों पर कब्जा कर लिया. वहीं एबीवीपी अपनी एक ही सीट बचा पाई. मतगणना परिणाम जारी होने के बाद एनएसयूआई के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई.
बता दें कि छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई की 3 पदों पर हुई जीत के बाद एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की भीड़ ने अध्यक्ष पद पर विजय हुए प्रत्याशी चेतराम मीना, उपाध्यक्ष रवि को माला पहनाकर और संयुक्त सचिव भारती मीना को पुष्प गुच्छ भेंट कर खुशी जाहिर की. वहीं धर्मवीर गौतम ने महासचिव पद पर जीत दर्ज कर एवीबीपी की इज्जत बचा ली. बता दें कि मतगणना डीएसपी सांवरमल नागौरा, तहसीलदार और थानाधिकारी रूप सिंह सहित पुलिस जाब्ते के बीच हुई.
पढ़ें- छात्रसंघ चुनाव 2019: बूंदी कन्या कॉलेज में एबीवीपी का पूरा पैनल निर्विरोध निर्वाचित
एनएसयूआई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चेतराम मीना ने सभी छात्रों को जीत की बधाई देते हुए कहा कि ये सभी छात्रों की जीत है. उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालय में व्यापत समस्याओं की ओर ध्यान रखते हुए काम किया जाएगा. चेतराम मीना ने कहा कि कॉलेज में पुस्तकालय, खेल का मैदान, बस स्टॉप, रिक्त पदों पर व्याख्याताओं की मांग और लैब आदि को समस्याओं को पूरा करने की सरकार से मांग की जाएगी.