करौली. जिले के राजकीय कन्या महाविद्यालय मे छात्रसंघ चुनाव का परिणाम बुधवार को घोषित हुआ. बता दें कि छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए आमने-सामने की टक्कर में निर्दलीय प्रत्याशी आरती मीणा ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की रितू बोहरा को 60 मतों से शिकस्त दी.
राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य ऋषि राज शर्मा ने बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी आरती मीणा ने अध्यक्ष पद पर 60 मतों से जीत दर्ज की है. उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव में 698 छात्राओं में से 309 छात्राओं ने मतदान में भाग लिया था. जिसमें से आरती मीणा को 175 मत मिले और रितू बोहरा को 115 मत मिले.
पढ़ें- छात्रसंघ चुनाव 2019: सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय में मतगणना जारी, पुलिस अधीक्षक ने किया दौरा
प्राचार्य ऋषि राज शर्मा ने बताया कि उपाध्यक्ष पद पर आरती कुमारी मीणा ने 63 मतों से जीत दर्ज की. वहीं आरती कुमारी मीणा को 175 मत मिले जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी शिवानी गुप्ता को 112 मत मिले. महासचिव पद पर आस्था मीणा ने 40 मतों से जीत दर्ज की. आस्था मीणा को कुल 162 मत मिले जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी तुलसा चतुर्वेदी को 116 मत मिले. संयुक्त सचिव पद पर निशा मीना ने 44 मतों के साथ जीत दर्ज की. निशा मीना को 161 मत मिले जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी निशा शर्मा को 117 मत मिले.
बता दें कि नवनिर्वाचित सदस्यों को महाविद्यालय के प्राचार्य ने शपथ दिलाई. वहीं समर्थकों ने मिठाई खिलाकर और माला पहनाकर खुशी जाहिर की. मतगणना के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहे.