करौली. जिले के सिंघनिया गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने कीचड़ भरा होने से परेशान विद्यार्थियों और ग्रामीणों का गुस्सा शनिवार को सडक पर उतर आया. ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने प्रशासन के खिलाफ सडक पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही समस्या समाधान नहीं होने पर आगामी पंचायत चुनाव में मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी.
ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने बताया कि विद्यालय के सामने कीचड़ और गंदा पानी भरा होने से उन्हें विद्यालय आवगमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क मार्ग में कीचड़ व जलभराव होने से राहगीरों व वाहन चालकों को भी आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
साथ ही बताया कि समस्या को लेकर कई बार सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अवगत करवा दिया है. किन्तु विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है. सड़क मार्ग गांव का मुख्य मार्ग है. ये सड़क मार्ग एक दर्जन गांवों को जोड़ता है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
पढ़ें- जोधपुर में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी नेताओं ने पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने समस्या समाधान के लिए प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया है. प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने कहा कि अगर अभी भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण आगामी पंचायत चुनाव में मतदान बहिष्कार करने के लिए मजबूर होंगे. जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.