करौली. राजकीय पीजी महाविद्यालय में 27 अगस्त को छात्रसंघ का चुनाव होने वाले हैं. छात्रसंघ चुनाव में जिला प्रशासन एवं महाविद्यालय प्रशासन की अनदेखी के चलते छात्रसंघ चुनाव के प्रत्याशी खुलेआम आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उडाते नजर आ रहे हैं. महाविद्यालय के गेट सहित विभिन्न सरकारी और प्राईवेट मकानों, सरकारी गेटों और बिजली के खम्बों पर प्रत्याशियों की प्रचार सामग्री लगी हुई है.
रोजाना दिन से शाम तक जिला प्रशासन के अधिकारी इन मार्गों से गुजरते हैं और प्रत्याशियों की प्रचार सामग्री को देखकर निकल जाते है. ताज्जुब की बात यह है कि बिजली के खम्बों पर जिस तरह प्रत्याशियों के पम्पलेट चिपका रहे है , उस हिसाब से चिपकाने वाले लोगों को जान व जोखिम की बिल्कुल भी परवाह नही है.
यह भी पढ़ें- तैयारी संसद और विधानसभा पहुंचने की...लेकिन बदलने लगा छात्रसंघ चुनावों का इतिहास
महाविद्यालय के गेट पास के मकानों, बिजली के खम्बों सहित आदि जगहों पर खुलेआम छात्रसंघ प्रत्याशियों की प्रचार सामग्री देखने को मिल रही है. हालांकि मीडिया की भनक लगते ही महाविद्यालय प्रशासन ने पोस्टरों को हटवाना शुरू कर दिया.
आदर्श आचार संहिता की उड़ती धज्जियां के मामले में महाविद्यालय के प्राचार्य लक्ष्मीकांत मीणा ने कहा कि लिंगदोह कमेटी के अनुसार सिर्फ हस्तलिखित पोस्टर ही लगाया जा सकता है, लेकिन रात में बच्चों द्वारा इन पोस्टरों को लगा दिया गया है. साथ ही तुरंत प्रभाव से इन पोस्टरों को हटवाया जा रहा है. आदर्श आचार संहिता का पूर्ण रुप से पालन किया जाएगा.