करौली. अन्तर्राष्ट्रीय भीमसेना का 21 सूत्रीय मांगों को लेकर दो जून से जारी धरना 9वें दिन को मंत्री रमेश मीणा के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया. खाद आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात मंत्री रमेश मीणा, एडीएम सुरेश कुमार,एसडीएम मुन्नीदेव यादव ने सोमवार को धरनास्थल पर पहुंचकर भीम सेना के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम मीणा सहित कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर धरना समाप्त कराया. इस दौरान रमेश मीणा ने राज्य की समस्याओं को विधानसभा में उठाकर एवं केंद्र स्तर की मांगों के लिए पत्र लिखकर तथा जिला स्तर की मांगों के लिये अधिकारियों को निर्देश देकर भीम सेना को आश्वस्त किया.
सर्व समाज और देशहित की 21 सूत्रीय मांगों को लेकर अन्तर्राष्ट्रीय भीमसेना के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम मीना के नेतृत्व मे 2 जून से भीमसेना के पदाधिकारी करौली कलेक्ट्रेट के सामने पाडांल लगाकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे. भीम सेना समाज में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने, नशे और सट्टे के खिलाफ कार्रवाई, जनसंख्या नियंत्रण नीति बनाने, किसानों की समस्या, मेडिकल सेवा जैसे मुद्दों की समस्या समाधान की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे.