हिंडौन सिटी. में शुक्रवार (3 अगस्त) को शहर का परिसीमन होने पर वार्डों में गलत तरीके से वॉर्ड को आरक्षित किया गया.इसके खिलाफ शहर के सैंकड़ों लोगों ने आज सड़क पर उतरकर हल्ला बोल दिया. उसके बाद वॉर्ड पार्षद बलवंत वेनीवाल व बलवीर चतुर्वेदी के नेतृत्व में शुक्रवार को राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. लोगों ने आरक्षित वार्ड की जांच कराने की मांग की.
पार्षद बलवंत वेनीवाल ने बताया कि डीएलबी द्वारा वॉर्डों में आरक्षण की मनमानी की गई है. मनमानी ढंग से वॉर्ड को एसटी के लिए आरक्षित किया गया है. जबकि शहर में एसटी की जनसंख्या मात्र एक प्रतिशत है. सरकारी नियम के अनुसार शहर में यह संख्या कम से कम पंद्रह प्रतिशत होना अनिवार्य है.
लेकिन डीएलबी ने मनमानी ढंग से परिसीमन किया है. जिससे एक वॉर्ड को एसटी के लिए आरक्षित किया गया है. इसी को लेकर आज राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आरक्षित किये गए वार्ड की जांच की मांग की गई है.
पढ़ें.अजमेर के बिलिया गांव में तेज बारिश से ढहे दो मकान...बाल-बाल बचे घरवाले
शहरवासी ललित चतुर्वेदी ने बताया कि शहर में नियमों का उल्लंघन किया गया है. शहर में एक वॉर्ड को आरक्षित किया गया है. जबकि शहर में एसटी की जनसंख्या एक प्रतिशत है. शहर में राजनैतिक माफियाओं की गैंग सक्रिय हो रही है.
जिसने धनबल से पिछले नगर परिषद चुनाव के दौरान वार्ड पार्षदों की खरीद फरोख्त की थी. उसी गैंग ने आज विभाग से मिलीभगत कर एक वॉर्ड को एसटी के लिए आरक्षित कर दिया. इसमें राजनैतिक माफियाओं व विभाग की मिलीभगत नज़र आ रही है. शहर में नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों ने भ्रष्टाचार को चरम पर पहुंचा दिया है.