करौली. जिले में बाल विवाह की रोकथाम करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताहिक कार्यक्रम के तहत सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में संकल्प बोर्ड पर हस्ताक्षर अभियान का कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें विद्यार्थियों ने संकल्प बोर्ड पर हस्ताक्षर कर जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने का संकल्प लिया.
बाल विवाह रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के संयोजक शशांक देवरा ने बताया की बाल विवाह पर रोकथाम के लिए 20 से 26 जनवरी तक बालिका सप्ताह मनाया जाएगा. बालिका सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
पढ़ें- करौली: कड़ी सुरक्षा के बीच मोंगेपुरा उपसरपंच का चुनाव, निर्विरोध निर्वाचित हुए लोहरे मीना
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अभियान का उद्देश्य जिले के लोगों को जागरुक कर बाल विवाह जैसी कुप्रथा को रोकना है. बाल विवाह को रोकने के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्रों को जागरूक करने के उद्देश्य से हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया है. हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से बाल विवाह से होने वाले नुकसान से आमजन को अवगत कराना है. इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अधिकारी सहित स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद रहें.